Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh: मनाली में मनमानी का शिकार हुए पर्यटक, 14 किलोमीटर का वसूला गया 7000 रुपये किराया

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 11:26 PM (IST)

    मनाली आने वाले पर्यटक कुछ लोगों के लालच व मनमानी का शिकार हो रहे हैं। किसी पर्यटक से 14 किलोमीटर के सफर का 7000 रुपये किराया वसूल लिया गया तो किसी ने पतलीकूहल से मनाली के प्रति व्यक्ति एक हजार रुपये वसूले गए। पतलीकूहल से मनाली तक टैक्सी का किराया लगभग 1000 रुपये या प्रति व्यक्ति 500 रुपये होता है।

    Hero Image
    14 किलोमीटर का वसूला गया 7000 रुपये किराया

    जागरण संवाददाता, मनाली। हिमपात का आनंद लेने मनाली आने वाले पर्यटक कुछ लोगों के लालच व मनमानी का शिकार हो रहे हैं। किसी पर्यटक से 14 किलोमीटर के सफर का 7000 रुपये किराया वसूल लिया गया तो किसी ने पतलीकूहल से मनाली के प्रति व्यक्ति एक हजार रुपये वसूले गए। पतलीकूहल से मनाली तक टैक्सी का किराया लगभग 1000 रुपये या प्रति व्यक्ति 500 रुपये होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 किलोमीटर के वसूले 7000 रुपये

    गुरुवार रात आए ज्यादातर पर्यटक पतलीकूहल में रुकना उचित समझा। कुछ लोग ही मनाली पहुंच सके। पुणे से आईं ऐश्वर्या महादिक ने बताया कि उन्हें मनाली से 14 किलोमीटर के सफर के लिए वाहन चालक को 7000 रुपये देने पड़े। दिल्ली से मनाली आए हर्ष, सुमन, अंशुमन व प्रीति ने बताया कि वे 15 किलोमीटर के सफर का 1000 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देकर मनाली पहुंचे। 

    लुधियाना से आए मनदीप व सुरेंद्र ने बताया कि सड़क पर बर्फ जमी होने के कारण उन्हें गाड़ी 17 मील में ही खड़ी करनी पड़ी और टैक्सी में होटल पहुंचे। सड़क से बर्फ हटाने का कोई इंतजाम नहीं था। कुछ पर्यटकों ने पुलिस जवानों के कार्य को सराहा, लेकिन अधिकतर ने व्यवस्था बेहतर न होने की बात कही। भजोगी में एक निजी होटल में ठहरना दिल्ली के पर्यटक को महंगा पड़ा। पर्यटक ने होटल मालिक के कहने पर गाड़ी गली में खड़ी कर दी। 

    बर्फ से गाड़ी से निकालने के लिए 2500

    हिमपात के बाद 100 मीटर तक बर्फ हटाने व गाड़ी निकालने के लिए उन्हें 2500 रुपये देने पड़े। गुरुवार को बस चालकों की मनमानी भी पर्यटकों पर भारी पड़ी। उन्होंने बसों को पतलीकूहल में ही खड़ा कर दिया। इसके बाद वे निजी वाहनों से मनाली पहुंचे, जिसके लिए उनसे मनमाने दाम वसूले गए।

    विकट परिस्थितियों में मनमाना किराया वसूलना गलत है। जो पर्यटक गुरुवार को होटलों में नहीं पहुंच पाए उन्हें एक रात निश्शुल्क ठहराया जा रहा है। हिमपात के दौरान पर्यटकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है।

    -मुकेश ठाकुर, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन मनाली।

    पर्यटकों से आग्रह है कि कोई भी वाहन चालक निर्धारित दाम से ज्यादा ले रहा है तो टैक्सी यूनियन को टेलीफोन नंबर 1902-252450 व 1902-252120 में संपर्क करें या पुलिस को सूचित करें। टैक्सी यूनियन कार्यालय से ही बुकिंग कराएं।

    -पूर्ण चंद ठाकुर, अध्यक्ष टैक्सी यूनियन मनाली।