Kullu Crime News: पहले नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, फिर घरवालों ने करवाई शादी; पुलिस जांच में जुटी
हिमाचल के महिला थाना कुल्लू में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता नाबालिग ने बताया कि तीन -चार महीने पहले वह कुल्लू आई थी। जहां उसे आरोपी राहुल मिला जो उसे एक रेस्टहाउस ले गया। वहां आरोपी राहुल ने शराब थी और वह मेरे साथ छेडछाड़ करने लगा। इसके बाद राहुल ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।
कुल्लू, जागरण संवाददाता: जिला कुल्लू के महिला थाना कुल्लू में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता पुत्री तीर्थ राम निवासी कशेहड़ डाकघर बबेली तहसील व जिला कुल्लू आयु 17 वर्ष ने पुलिस में दुष्कर्म होने की शिकायत दर्ज करवाई है।
आरोपी ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया
पीड़िता नाबालिग ने बताया कि तीन -चार महीने पहले वह कुल्लू आई थी। कुल्लू में राहुल पुत्र भाग चंद निवासी नेरी डाकघर फोजल तहसील व जिला कुल्लू इसे मिला। वह उसे घूमाने के लिए मलाणा गांव ले गया। रात को जब वह मलाणा गांव में एक रेस्टहाउस में रूके थे। इस दौरान राहुल ने शराब थी और वह मेरे साथ छेडछाड़ करने लगा। इसके बाद राहुल ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें- कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी स्कोडा कार; एक युवक की मौत और एक घायल
माता पिता ने करवाई शादी
इसके बाद वह इसे अपने घर नेरी ले गया जहां उसके माता पिता ने इनकी शादी करवाई। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पीड़िता का पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण करवा दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।