Manali Luxury Bus Service: बर्फ से ढके शिंकुला दर्रे के लिए लग्जरी बस सेवा की शुरुआत, जानिए कितना रहेगा किराया
Manali Luxury Bus Service हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम की तरफ से शिंकुला दर्रे के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू की गई है। खास बात ये है कि पर्यटक सिर्फ एक हजार रुपये का किराया देकर हसीन वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे। यह बस मनाली से सुबह सात बजे शिंकुला के लिए रवाना होगी और फिर दोपहर 12 बजे तक पहुंचेगी।

मनाली, जागरण संवाददाता। Manali Luxury Bus Service: हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम ने बर्फ से ढके 16580 ऊंचे शिंकुला दर्रे के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू कर दी है। बुधवार से पर्यटन निगम की 35 सीटर बस शिंकुला के लिए रवाना होगी। यह बस मनाली से सुबह सात बजे शिंकुला के लिए रवाना होगी और अटल टनल, सिस्सू, केलंग, दारचा, समदो होते हुए दोपहर 12 बजे शिंकुला पहुंचेगी।
सिर्फ एक हजार रुपये में वादियों का उठा सकेंगे लुत्फ
एक से डेढ़ घण्टा रुकने के बाद बस शिंकुला से लौटेगी और शाम सात बजे मनाली पहुंचेगी। निगम की बारालाचा दर्रे के लिए भी बस सेवा सुचारु है। लग्जरी बस का एक हजार रुपये किराया निर्धारित किया गया है। निगम ने दूसरी बार ट्रायल किया, जो कि सफल रहा। पहला ट्रायल गत बुधवार को किया था जो नाले में बाढ़ आने से सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने से सफल नहीं हुआ था। हालांकि, बीआरओ ने ट्रैफिक के लिए यह प्वाइंट बहाल कर दिया है लेकिन नाले में लगातार आ रहे मलबे से छोटे वाहनों की दिक्कत बरकरार है।
मनाली से लेह के लिए भी लग्जरी बस सुविधा
दूसरी ओर मनाली से लेह के लिए भी निगम एक दिन छोड़कर लग्जरी बस लेह के लिए भेज रहा है। इस बस की बुकिंग एडवांस में हो रही है। निगम ऑड-ईवन के हिसाब से बस सेवा उपलब्ध करवा रहा है। मनाली से ओड तो लेह से इवन बस सेवा जारी है। पर्यटन निगम मनाली के सहायक प्रबन्धक रामपाल ठाकुर ने बताया कि निगम का ट्रायल सफल रहा है।
उन्होंने कहा कि शिंकुला के पास एक दो जगह सड़क थोड़ी खराब है जिसे बीआरओ दुरूस्त करने में जुटा है। उन्होंने बताया कि बुधवार से निगम की 35 सीटर बस पहली बार शिंकुला क लिए रवाना होगी। इस बार बर्फ अधिक होने व सड़क खराब होने के कारण निगम जून में बस सेवा शुरु नहीं कर सका। बस का किराया एक हजार निर्धारित है। बस सुबह चलकर शाम को बापस मनाली लौटेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।