Manali News: पर्यटकों के लिए खुशखबरी! जल्द शुरू होगा मनाली लेह मार्ग, बर्फबारी से बिछी डेढ़ फीट बर्फ की परत
Manali Leh Road मौसम साफ होते ही सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली लेह मार्ग बहाली का कार्य शुरु हो गया है। बीआरओ 70 आरसीसी की टीम सरचू से बारालाचा की ओर जबकि दूसरी टीम जिंग जिंगबार से बारालाचा की ओर सड़क बहाली में जुट गई है। जल्द ही यातायात के लिए यह मार्ग खोल दिया जाएगा। हिमपात से लेह मार्ग के दर्रों में डेढ़ फीट बर्फ की परत बिछी है।

जागरण संवाददाता, मनाली। Manali Leh Road: मौसम साफ होते ही सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली लेह मार्ग बहाली का कार्य शुरु हो गया है। बीआरओ 70 आरसीसी की टीम सरचू से बारालाचा की ओर जबकि दूसरी टीम जिंग जिंगबार से बारालाचा की ओर सड़क बहाली में जुट गई है। तीन दिन से लगातार जारी हिमपात से लेह मार्ग के दर्रों में डेढ़ फीट से अधिक बर्फ की परत बिछी है।
बर्फबारी से बंद हुआ मनाली लेह मार्ग
रविवार को बीआरओ ने सड़क बहाल कर एक घंटे के लिए ट्रैफिक को सुचारू कर दिया था, लेकिन हिमपात का क्रम जारी रहने से मार्ग फिर से अबरुद्ध हो गया था। रविवार दोपहर बाद से लेह मार्ग बन्द चल रहा है जिसके आज बहाल होने की उम्मीद है। इन दिनों पर्यटकों की आमद न के बराबर है लेकिन लेह लद्दाख के लिए खाद्य सामग्री की आपूर्ति व डीजल पेट्रोल भंडारण किया जा रहा है।
दारचा में तीन दिन से गाड़ियां फंसी
लाहुल स्पीति पुलिस ने सरचू से अस्थाई चौकी हटा ली है लेकिन बीआरओ का ट्रांजिट कैंप व तीन ढाबे अभी भी राहगीरों का सहारा बने हुए हैं। दारचा पुलिस चौकी प्रभारी सीता राम ने बताया कि दारचा में पिछले तीन दिन से वाहन फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बीआरओ द्वारा सड़क बहाल करते ही सभी को लेह भेजा जाएगा। बीआरओ की योजक परियोजना ने शिंकुला से बर्फ हटाकर दारचा जंस्कार सड़क बहाल कर दी है।
मनाली काजा मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही शुरू
इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। मनाली काजा मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही सुचारु है। बीआरओ सुबह से सड़क बहाली में जुट गया है। सड़क बंद होने के कारण मनाली की ओर दारचा जबकि लेह की ओर उपशी व सरचू में वाहन फंसे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- कीरतपुर मनाली फोरलेन पर झीड़ी और डडौर में बनेगा फ्लाई ओवर, लोगों को मिलेगी राहत; यातायात होगा आसान
दोपहर तक बहाल हो जाएगी सड़क
बीआरओ कमांडर कर्नल शबरिश वचाली ने बताया कि सड़क की बहाली शुरू हो गई है। दोपहर तक सड़क बहाल हो जाएगी। रविवार से बारालाचा दर्रे के दोनों ओर फंसे वाहनों को आज आर पार करवा दिया जाएगा। सड़क को बहाल रखने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।