Kullu News: अमेरिकन सेब के पौधों की कुल्लू में अधिक डिमांड, बागवानी विभाग फलदार पौधे कराएगा मुहैया
बागवानों को बागवानी विभाग इस बार नई किस्मों के सेब सहित अन्य फलदार पौधे मुहैया करवाए जाएंगे। इसमें 25 से अधिक नई प्रजातियों के पौधे बागवानों को वितरित किए जाएंगे। इस बार उद्यान विभाग के पास बागवानों ने एक लाख 78 हजार 520 पौधों की डिमांड दी है। इसमें कुल्लू में 25500 नग्गर में 31000 बंजार में 21250 निरमंड में 3450 आनी में 27250 पौधों की डिमांड दी गई है।

संवाद सहयोगी, कुल्लू। प्रदेश के बागवानों को बागवानी विभाग इस बार नई किस्मों के सेब सहित अन्य फलदार पौधे मुहैया करवाए जाएंगे। इसमें 25 से अधिक नई प्रजातियों के पौधे बागवानों को वितरित किए जाएंगे। इस बार उद्यान विभाग के पास बागवानों ने एक लाख 78 हजार 520 पौधों की डिमांड दी है। इसमें कुल्लू में 25500, नग्गर में 31000, बंजार में 21250, निरमंड में 3450, आनी में 27250 पौधों की डिमांड दी गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना (एचपीएचडीपी) के तहत 70070 पौधों की डिमांड दी गई है।
विदेशी वेरायटी की बढ़ रही डीमांड
ऐसे में इस बार बागवानों को पौधों की कमी नहीं सताएगी। इस बार विदेशी वैरायटी को ज्यादा तरजीह दी गई है। हर साल नई वैरायटी के पौधों की डिमांड बढ़ रही है। सेब में गाला, ट्रेस गाला, ब्राउन गाला, फेंजेम गाला, रेडलम गाला, गेल गाला, किंग राट, डार्क ब्राउन गाला, स्कारलेट, अर्ली रेड वन,रूट स्टाक, रायल डिलिशियस, हापका, फेनजेड,स्पर प्रजातियों की ज्यादा डिमांड की गई है। बागवान को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पौधे मिलेंगे।
बेहतरीन किस्मों के फलदार पौधों को किफायती दामों में
बागवानों को नए साल एक जनवरी से पौधों का वितरण करना शुरू कर देगा। सेब बगीचों में विभिन्न पौधे लगाने का काम दिसंबर से लेकर मार्च तक चलेगा। इन दिनों पौधों को लगाने के लिए मौसम अनुकूल है। कुल्लू जिले में करीब 73 हजार हेक्टेयर भूमि पर सेब के बगीचे हैं। उद्यान विभाग हर साल बागवानों को बेहतरीन किस्मों के फलदार पौधों को किफायती दामों पर मुहैया करवाया जाता है।
कलस्टर के माध्यम से बांटे जाएंगे पौधे
कुल्लू जिला में बागवानों को पौधे कलस्टर के माध्यम से बांटे जाएंगे। हर साल उद्यान विभाग के पास जो पौधों की खेप आती है वह कम पड़ जाती है। इस बार भी बागवान अधिक पौधे लगाएंगे। शुरुआत से ही मौसम अच्छा रहा है। हिमपात होने से इस बार सेब की बेहतर पैदावार की उम्मीद जगी है।
कुल्लू जिला के लिए एक लाख 78 हजार 520 पौधों की डिमांड भेजी गई है। जैसे ही पौधे आएंगे उसके बाद पौधों का कलस्टर स्तर पर वितरण किया जाएगा। बागवानों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए उद्यान विभाग लगातार कार्य कर रहा है।
बीएम चौहान उपनिदेशक उद्यान विभाग जिला कुल्लू।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।