Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा पीड़िता की बात नहीं सुनी, अपना ही दुखड़ा रोने लगीं कंगना; बोलीं- 'मेरे रेस्टोरेंट में केवल 50 रुपए की हुई सेल'

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:25 PM (IST)

    मंडी की सांसद कंगना रनौत आपदा के बाद मनाली पहुंचीं और सोलंगनाला क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने भूस्खलन से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की। एक महिला ने नुकसान की शिकायत की तो कंगना ने कहा कि वे चढ़ाई न करें प्रश्न पूछें। उन्होंने अपना दर्द बताते हुए कहा कि उनका रेस्टोरेंट भी यहीं है और कल सिर्फ 50 रुपये का बिजनेस हुआ।

    Hero Image
    मंडी की सांसद कंगना रनौत आपदा के बाद मनाली पहुंचीं (फाइल फोटो)

     डिजिटल डेस्क, कुल्लू। मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत आपदा के बाद पहली बार मनाली पहुंचीं। उन्होंने बाढ़ प्रभावित सोलंगनाला क्षेत्र का दौरा किया और भूस्खलन की चपेट में आए ग्रामीणों से मुलाकात की। इसी बीच एक महिला उनसे आपदा में हुए नुकसान को लेकर शिकायत कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसपर उन्होंने कहा आप मुझपर चढ़ाई करने आई हैं या सवाल करने आई हैं? चढ़ाई मत करिए, प्रश्न करिए। हम भी यहीं के वासी हैं। आप हमें ही नोंचने आएंगे तो हम कैसे काम करेंगे। शांत हो जाइये पहले तो और ये जानिए कि मेरा भी घर यहां पर है।

    मुझपर क्या बीतती होगी, मेरा भी रेस्टोरेंट यहीं पर है, कल 50 रुपये का बिजनेस हुआ है। 15 लाख की सैलरियां ही हैं, 50 रुपये का बिजनेस हुआ। मुझपर क्या बीत रही होगी, मेरा दर्द भी आप समझिए ना। मैं भी इंसान ही हूं, अकेली लड़की हूं इस समाज में आपकी ही तरह सिंगल विमन हूं... मेरी भी आपदा समझिए।

    मुझे आप ऐसे अटैक मत करिए कि कंगना कहीं क्वीन ऑफ इंग्लैंड है और कुछ कर नहीं रही है। मैं अपना कमाने-खाने वाली खुद हूं। 10 हजार करोड़ से ज्यादा राशि हमें दे दी गई। आज हम यहां पर ये जानने के लिए हैं कि क्या काम हुआ है। राज्य सरकार ने कितना काम किया है ये जानने के लिए हम यहां हैं।

    कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की लोकसभा सांसद हैं। कंगना के आपदा पीड़ित महिला के सवालों के दिए जवाबों की वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है।