Manali Fire: जंगल में लगी भीषण आग, करोड़ो रुपये की संपत्ती जलकर खाक... पुलिस मौके पर पहुंची
कुल्लू जिले में पड़ने वाली मनाली के जंगल (Fire In Manali Forest) में शनिवार देर रात आग लग गई और आग लगने के कारण करोड़ों रुपये की संपत्ति जल गई कर राख हो गई। फिलहात आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पुलिस पहुंच चुकी है और आग को बुझाने का काम किया जा रहा है।

एएनआई, मनाली। कुल्लू जिले में पड़ने वाली मनाली के जंगल (Fire In Manali Forest) में शनिवार देर रात आग लग गई और आग लगने के कारण करोड़ों रुपये की संपत्ति जल गई कर राख हो गई। फिलहात आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मौके पुलिस पहुंच चुकी है और आग को बुझाने का काम किया जा रहा है। आग इतनी भीषण है कि काफी दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही हैं।
#WATCH | Himachal Pradesh: Property worth crores of rupees burnt due to forest fire in Manali. Further details awaited.
— ANI (@ANI) January 14, 2024
(Source: Local police) pic.twitter.com/Sa9jPYA1F6
नोट:- फिलहाल खबर पर और अपडेट जारी है...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।