Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: खुशखबरी! कुल्‍लू-मनाली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट, वॉटर कैनन की दी गई सलामी

    Kullu Manali To Dehradun Flight हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू-मनाली एयरपोर्ट (Kullu Manali Airport) से देहरादून के लिए फ्लाइट शुरू की गई है। कुल्‍लू-मनाली एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट रवाना की गई। इस दौरान एयरलाइन स्टाफ और यात्रियों की मौजूदगी में फ्लाइट को वॉटर कैनन की सलामी दी गई। वहीं कुल्‍लू मनाली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए तीन दिन फ्लाइट संचालित की जाएगी।

    By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Tue, 18 Jun 2024 05:15 PM (IST)
    Hero Image
    देहरादून के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट

    डिजिटल डेस्‍क, कुल्‍लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू-मनाली एयरपोर्ट से अब यात्रियों को देहरादून के लिए भी फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। मंगलवार को देहरादून के लिए कुल्‍लू मनाली भुंतर एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट शुरू की गई। इस दौरान देहरादून जाने वाली फ्लाइट को वॉटर कैनन की सलामी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन संचालित होगी फ्लाइट

    कुल्‍लू मनाली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए तीन दिन फ्लाइट संचालित की जाएगी। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 8:30 बजे से फ्लाइट चलाई जाएगी। यात्रियों को अब देरादून पहुंचना आसान हो जाएगा।

    पहली फ्लाइट के उड़ान लेने से पहले यात्रियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित किया गया। साथ ही वॉटर कैनन की सलामी दी गई। जिसके बाद यात्री फ्लाइट में बैठकर देहरादून की ओर रवाना हुए। 

    यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी से बचने के लिए हिमाचल आए पर्यटकों का छूटा पसीना, होटल और गेस्ट हाउस पैक; टेंट लगाकर रहने को मजबूर टूरिस्ट