Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल घूमने आए 5 डॉक्टर अचानक लापता, शनिवार को आखिरी बार हुआ था संपर्क; क्या है पूरा मामला?

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 11:47 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश (Himachal News) के स्पीति घाटी में जयपुर के पांच रेजिडेंट डॉक्टर लापता हो गए हैं। उनके स्वजन से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिला प्रशासन ने उनकी तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है। डॉक्टर ट्रैकिंग पर गए थे और शनिवार देर शाम तक सुरक्षित थे लेकिन उसके बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

    Hero Image
    हिमाचल घूमने आए जयपुर के पांच डाक्टरों की तलाश जारी है। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मनाली। Himachal News: स्पीति घूमने आए जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के पांच रेजिडेंट डॉक्टरों का उनके स्वजन से संपर्क नहीं हो पा रहा है। संपर्क न होने से स्वजन परेशान हैं। रिश्तेदारों ने पूर्व विधायक रवि ठाकुर को सूचित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टरों का पता लगाने का दिया निर्देश

    उन्होंने बताया ट्रैकिंग पर गए 30 वर्षीय डॉ. रशा एम, 31 वर्षीय डॉ. अक्षय एम बास्टियन, 28 वर्षीय डॉ. केविन जॉर्ज, 29 वर्षीय डॉ. एल्विन जॉर्ज व 28 वर्षीय डॉ. विवेक जोशी से उनका संपर्क नहीं हो रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से संपर्क किया।

    यह भी पढ़ें- पर्यटकों को शिमला घूमना पड़ेगा महंगा! बाहरी गाड़ियों से ग्रीन टैक्स वसूलने की तैयारी, कब होगा लागू?

    लाहुल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने काजा प्रशासन से बात करके ट्रैकिंग पर गए डॉक्टरों का पता लगाने के निर्देश दिए। काजा से एसडीएम शिखा सिमटा ने बताया स्पीति में ट्रैकिंग पर आए जयपुर के प्रशिक्षु डॉक्टरों से संपर्क हो गया था, जो शनिवार देर शाम सुरक्षित समदो बॉर्डर पार कर गए थे।

    शनिवार के बाद से नहीं हो पा रहा संपर्क

    शनिवार के बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। यह डॉक्टर किन्नौर होते हुए शिमला की ओर निकले हैं। संभावना है कि ये किन्नौर में सड़क बंद होने के कारण कहीं रास्ते में रुक गए होंगे। लाहुल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि प्रशासन ने लगभग 250 पर्यटकों को सुरक्षित स्पीति घाटी से वाया किन्नौर-शिमला के लिए भेज दिया है।

    ये पर्यटक बिना गाइड के स्पीति घाटी घूमने पहुंचे थे। उन्होंने ट्रेकिंग पर जाना था लेकिन मौसम आड़े आ गया। प्रतिकूल मौसम, दूरसंचार व्यवस्था ठप होने तथा बिजली न होने से स्पीति आए बहुत से पर्यटक अपने रिश्तेदारों से बातचीत नहीं कर पाए।

    स्पीति से सुरक्षित बाहर भेजे 250 पर्यटक

    लाहुल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि प्रशासन ने स्पीति से 250 पर्यटक सुरक्षित बाहर भेज दिए हैं। शेष पर्यटक सुरक्षित हैं। सभी पर्यटक लाहुल स्पीति के अलग-अलग गावों के होटलों व होम स्टे में ठहरे हुए हैं। उन्हें भी जल्द उनके गंतव्य की ओर भेज दिया जाएगा।

    प्रेस को जारी बयान में विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि भारी हिमपात से अस्त-व्यस्त हुए जनजीवन को युद्धस्तर पर काम करते हुए पटरी पर लाया जा रहा है। बीआरओ द्वारा लाहुल एवं स्पीति के मुख्य मार्गों को बहाल करने का कार्य प्रगति में है। हालांकि, जगह-जगह हिमस्खलन के कारण सड़क बहाली में समय लग रहा है।

    यह भी पढ़ें- Nainital पहुंचे महाराष्ट्र के पर्यटकों ने की ऐसी हरकत, पुलिस ने लिया एक्‍शन; अब जमकर हो रही फजीहत