Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 गांवों के लिए दिल्ली अभी भी दूर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2022 05:42 PM (IST)

    सुरेश कौशल योल कोरोना काल में बंद अधिकांश बस रूट को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी

    Hero Image
    10 गांवों के लिए दिल्ली अभी भी दूर

    सुरेश कौशल, योल

    कोरोना काल में बंद अधिकांश बस रूट को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने बहाल कर दिया है लेकिन धर्मशाला से वाया योल 53 मील शाम छह बजकर 40 मिनट पर चलने वाली बस दो साल बाद भी बहाल नहीं हो पाई है। इस बस से सैनिकों के साथ 10 गांवों के लोगों को लाभ मिलता है। चंडीगढ़ तथा दिल्ली जाने वाले लोगों को अधिक सुविधा रहती थी। इस रूट पर बस करीब 20 वर्षो से चल रही है। लोगों ने निगम से जल्द बस रूट को बहाल करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------

    धर्मशाला वाया योल 53 मील दिल्ली बस सेवा बंद होने से परेशानी हो रही है। कोरोना काल में बंद किए गए बस रूट को जल्द बहाल किया जाना चाहिए।

    -संजू, पूर्व प्रधान, पटियालकर पंचायत ।

    ------------

    कोरोना काल में बंद किए गए बस रूट को बहाल किया जाना चाहिए। इस बस से योल में व्यापार करने वालों व कामगारों को सुविधा मिलती थी।

    -योगेश कुमार, प्रधान, तंगरोटी खास पंचायत।

    --------------

    धर्मशाला दिल्ली रात्रि बस सेवा से 10 गांवों के लोगों को सुविधा थी। छह बजे के बाद इस रूट कोई बस नहीं है। निगम की बस को जल्द बहाल किया जाए।

    -अंकुश कौंडल।

    ----------------

    हिमाचल पथ परिवहन निगम का योल दिल्ली बस रूट बहुत पुराना है। इससे सैनिकों को ही नहीं बल्कि कामगारों को काफी सहुलियत थी। अब रात नौ बजे तक इंतजार करना पड़ता है।

    -नरेश धीमान।

    -------------

    पंचायत के माध्यम से भी प्रस्ताव पारित कर निगम को भेजा है। धर्मशाला दिल्ली रात्रि बस सेवा को बहाल करने की मांग की है।

    -आशा देवी, प्रधान, धलूं पंचायत।

    -------------

    कोरोना काल में बाहरी राज्यों के अधिकांश बस रूट को बंद कर दिया था, जहां तक धर्मशाला योल दिल्ली बस रूट का सवाल है, इसे जल्द बहाल किया जाएगा।

    -राजन जम्वाल, क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी, धर्मशाला।