Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांगड़ा में जल शक्ति विभाग की पेयजल योजना से 540 मीटर तार चोरी, ढाई लाख का नुकसान

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 10:15 PM (IST)

    नूरपुर में जल शक्ति विभाग की पेयजल योजना से 540 मीटर तार चोरी हो गई जिससे ढाई लाख का नुकसान हुआ। इस घटना से थोड़ा भलून जटोली वारल समेत कई गांवों में 2500 लोगों की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पेयजल योजना से 540 मीटर तार चोरी, लाखों का नुकसान (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सहयोगी, जसूर। उपमंडल नूरपुर के जल शक्ति विभाग की उठाऊ पेयजल योजना से सोमवार रात शातिरों ने लगभग 540 मीटर मुख्य तार चोरी कर लिया। चोरी हुई तार की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है।

    यह योजना थोड़ा भलून, वारल और नूरपुर शहर के कुछ क्षेत्रों को पेयजल की आपूर्ति करती थी। चोरी के कारण प्रभावित गांवों में थोड़ा, भलून जटोली, वारल, वासा समलेटीयां और नूरपुर शहर का वार्ड नंबर दस शामिल हैं, जहां लगभग 2500 जनसंख्या की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल शक्ति विभाग पहले से ही कई कठिनाइयों का सामना कर रहा है और इस चोरी ने उनकी समस्याओं को और बढ़ा दिया है। इससे पहले भी विभाग की विभिन्न योजनाओं में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों और विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

    इस मामले में जल शक्ति विभाग ने नूरपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मंगलवार को नूरपुर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है।

    सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने बताया कि चोरी के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है, जिसे विभाग जल्द सुचारु करने का प्रयास कर रहा है। थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने कहा कि पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।