Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघर्ष समिति की दोटूक, कांगड़ा एयरपोर्ट का एक इंच विस्‍तार भी नहीं स्‍वीकार Kangra News

    By Richa RanaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Sep 2020 04:53 PM (IST)

    आज संघर्ष समिति की एक बैठक की गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    संघर्ष समिति की दोटूक, कांगड़ा एयरपोर्ट का एक इंच विस्‍तार भी नहीं स्‍वीकार Kangra News

    गगल, जेएनएन। आज संघर्ष समिति की एक बैठक की गई। संघर्ष समिति की कार्यकारिणी के अध्यक्ष कुलभाष चौधरी व अन्य पदाधिकारियों ने गग्गल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमें भले न्यायालय तक क्यों ना जाना पड़े लेकिन हम गग्गल एयरपोर्ट का एक इंच तक विस्तार नहीं होने देंगे। आज गगल के आस-पास के गांव इच्छी, सहौडा, गग्गल आदि के ग्रामीणों ने गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण का विरोध किया। संघर्ष समिति की कार्यकारिणी के अध्यक्ष कुलभाष चौधरी समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय शर्मा तथा मुख्यासलाहकार वेद प्रकाश चट्टानी और पोंग बांध विस्थापित समिति के प्रदेश अध्यक्ष हंसराज चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही समिति का प्रतिनिधिमंडल धर्मशाला में जिलाधीश से बैठक कर मांग करेगा कि इस हवाई अड्डे के विस्तार के वजाय कहीं और नए एयरपोर्ट का निर्माण किया जाए क्योंकि इस एयरपोर्ट के विस्तार हेतु तैयार प्रपोजल के अनुसार अगर इस एयरपोर्ट का विस्तार और फोरलाइन में बदलाव किया जाता है तो इससे लगभग इलाके के हजारों किसान, सैकड़ों दुकानदार , वर्कशॉप आदि पर काम करने वाले लगभग 2000 से अधिक लोग बेरोजगार हो जाएंगे। संघर्ष समिति के सदस्यों ने पहले की ही तरह तो टूक चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जनता की बात  को न माना गया तो करो या मरो आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे इतना ही नहीं संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुलभाष चौधरी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो 8 पंचायतों के हजारों लोग सोशल डिस्टेंसिंग वह मास्क लगाकर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध के कारण मटौर से लेकर एयरपोर्ट तक रोष रैली निकालेंगे और जिलाधीश राकेश प्रजापति को ज्ञापन सौंपेंगे।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें