Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Merchant Trophy: फाइनल मैच में मुंबई की पकड़ मजबूत, पंजाब के खिलाफ 150 से ज्‍यादा रन की लीड

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Dec 2019 04:05 PM (IST)

    Vijay Merchant Trophy Final धर्मशाला में मुंबई व पंजाब के बीच खेले जा रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2019 के फाइनल मैच में मुंबई ने 150 से ज्‍यादा रन की लीड हासिल कर ली।

    Vijay Merchant Trophy: फाइनल मैच में मुंबई की पकड़ मजबूत, पंजाब के खिलाफ 150 से ज्‍यादा रन की लीड

    धर्मशाला, जेएनएन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मुंबई व पंजाब के बीच खेले जा रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2019 के फाइनल मैच के दूसरे दिन खिली धूप में पारी की शुरुआत हुई। पहले दिन मुंबई के ऑलराउंडर मुशीर खान ने पंजाब के पांच खिलाड़ी पवेलियन भेजे। पंजाब की पूरी टीम 142 पर सिमट गई। मुंबई ने धीमी एवं ठोस शुरुआत दी। गेंदबाजी में दम दिखाने के बाद मुशीर खान बल्लेबाजी में भी चमके। मुंबई ने दूसरे दिन लंच तक तीन विकेट गंवाकर 104 पर बना लिए। शाम तक मुंबई ने आठ विकेट गंवाकर 300 रन बना लिए हैं। ए पवार अर्धशतक बनाकर और विदानी 24 रन पर खेल रहे हैं। मुंबई ने 150 से ज्‍यादा रन की लीड हासिल कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की और पहले विकेट के लिए जसकीरत और शिवेन राखेजा के बीच 38 रनों से साझेदारी हुई। जसकीरत (24) का विकेट गिरने के बाद 38 रन के योग पर टीम के तीन विकेट गिर गए। इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने पारी संभालने की कोशिश तो की, लेकिन मुशीर खान ने किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा समय तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया।

    पंजाब की पूरी टीम 64.5 ओवरों में 142 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसमें शिवेन राखेजा ने 43, संरज सिंह रत्नपाल ने 19, आकाशजीत ने 20, मनरूप सिंह ने 16 व अमनजीत सिंह चहल ने 12 रन बनाए। सिद्धार्थ तिवारी, आर्यन भाटिया, उदय साहरन व मयंक गुप्ता खाता भी नहीं खोल पाए। मुंबई के गेंदबाज मुशीर खान ने 17.2 ओवरों में 42 रन देकर पांच विकेट झटके। आयुष ने दो व अनुराग सिंह व प्रिंस ने 1-1 विकेट लिया।

    इसके जवाब में मुंबई के सलामी बल्लेबाज वेदांता गाडिया एक बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजों ने धीमे खेलते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 26 ओवरों में दो विकेट खोकर 50 रन बनाए हैं। स्वयम नाबाद 24 व मुशीर खान नाबाद 15 रनों पर खेल रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner