Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्‍व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने CAA के समर्थन में निकाली रैली, विरोध करने वालों को दी चेतावनी

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Dec 2019 04:35 PM (IST)

    विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मंगलवार को धर्मशाला में नागरिक संशोधन एक्ट व एनआरसी के सर्मथन में रैली निकाली।

    विश्‍व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने CAA के समर्थन में निकाली रैली, विरोध करने वालों को दी चेतावनी

    धर्मशाला, जेएनएन। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मंगलवार को धर्मशाला में नागरिक संशोधन एक्ट व एनआरसी के सर्मथन में रैली निकाली। धर्मशाला में हनुमान मंदिर से उपायुक्त कार्यालय और फिर गांधी वाटिका तक नारे लगाते हुए रैली निकाल लोगों को इसके बारे में जागरूक किया। रैली के दौरान संगठनों के कार्यकताओं ने नागरिक संशोधन एक्ट के पक्ष में नारेबाजी करते हुए इसके विरोध में प्रदर्शन करने वाले लोगों को चेताया कि नागरिक संशोधन एक्ट और एनआरसी देश हित में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने देवभूमि हिमाचल में इसका विरोध करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा देश विरोधी गतिविधियां कतई सहन नहीं की जाएंगी। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र धीमान और कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर देश विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने आैर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई।