विधानसभा में झुग्गी पर मालिकाना हक के विधेयक पर हंगामा, कांग्रेस ने किया वाकआउट
Himachal Vidhansabha Session 2022 हिमाचल सरकार ने सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में झुग्गी झोपड़ी की जमीन पर मालिकाना हक की मंजूरी प्रदान करने के बाद विधानसभा में स्लम डेवलपर्स राइटस एक्ट विधेयक को पेश दिया। विपक्ष ने इस मामले में सरकार पर जल्दबाजी का आरोप लगाया।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Vidhansabha Session 2022, हिमाचल सरकार ने सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में झुग्गी झोपड़ी की जमीन पर मालिकाना हक की मंजूरी प्रदान करने के बाद विधानसभा में स्लम डेवलपर्स राइटस एक्ट विधेयक को पेश दिया। विपक्ष ने इस मामले में सरकार पर जल्दबाजी का आरोप लगाया। करीब आधा घंटे तक हंगामा होने के बाद विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया।
संसदीय कार्यमंत्री ने पहले गलती से विधेयक की कापी बांटने की बात की बाद में विधेयक पेश कर दिया। विपक्ष का कहना था कि इसे जल्दबाजी में लाया गया और इस पर सुझाव देने के लिए समय नहीं दिया गया हैं। इससे पहले हंगामे के कारण सदन को पहले पांंच मिनट के लिए स्थगित भी करना पड़ा।
कांगेे्रस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मामले को उठाया और कहा कि इस विधेयक को शाम के समय लाने का क्या मतलब है। विधायकों को इसे पढऩे के लिए समय नहीं मिल पाएगा। वह अपने संशोधन नहीं दे सकेंगे। सदन का मंगलवार को आखिरी दिन है और उसमें समय नहीं लग पाएगा। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बाद में विपक्ष के लौटने पर सदन की कार्यवाही को सायं सात बजे दस मिनट के लिए बढ़ा दिया। इसके बाद विरोध के बावजूद संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने विधेयक को पेश कर दिया। मंगलवार को इस पर चर्चा होनी है उसके बाद पारित होगा।
कर्मचारी की गलती से दे दिया पहले बिल
संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने गलती को मानते हुए कहा कि किसी कर्मचारी ने गलती से बिल की कापी विधायकों को दे दी, जोकि नहीं दी जानी चाहिए थी। लिहाजा इसे विपक्ष मुद्दा न बनाए। नियमों के अनुसार ही विधेयक सदन में लाया गया है, जिस पर विधायकों को बोलने का मौका दिया जाएगा।
किसी से भी हो सकती है गलती : जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मानवीय त्रुटि किसी से भी हो सकती है। विपक्ष को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि मानवीय भूल हुई है। जिसने की उस पर कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार सुबह 11 बजे तक अपने सुझाव विधायक दे सकते हैं। विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि यदि गलती हुई है तो ठीक है मगर यह कागजात विस सचिवालय ने दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।