Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में शामिल थे 50 के करीब लोग, दो हजार जुर्माना

    By Vijay BhushanEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jun 2021 06:01 PM (IST)

    नायब तहसीलदार सिहुंता भूपेंद्र कश्यप की अगुवाई वाली सर्विलांस टीम ने रविवार को सिहुंता तहसील के तहत नलोह गांव में शादी समारोह का औचक निरीक्षण किया। इ ...और पढ़ें

    Hero Image
    शादी में मौजूद तय संख्या से अधिक लोग। जागरण

    डलहौजी/समोट, जागरण टीम। उपमंडल भटियात में प्रशासनिक अनुमति के साथ हो रहे शादी समारोह में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन सख्ती से करने के लिए पंचायत स्तर पर गठित टास्क फोर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की सर्विलांस टीम भी जायजा ले रही हैं। इसी कड़ी में नायब तहसीलदार एवं कार्यकारी दंडाधिकारी सिहुंता भूपेंद्र कश्यप की अगुवाई वाली सर्विलांस टीम ने रविवार को सिहुंता तहसील के तहत नलोह गांव में शादी समारोह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नायब तहसीलदार ने मौके पर अनुमति पत्र में दर्शाए लोगों से अधिक संख्या में लोग शादी में उपस्थित पाए। शादी में 50 के करीब लोग मौजूद थे, जोकि सीधे तौर पर कोविड नियमों की अवहेलना थी। लिहाजा कोविड-19 नियम की अवहेलना करने के दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए मौके पर इंचार्ज पुलिस चौकी सिहुंता को बुलाया गया। आयोजक को कोविड नियमों की अवहेलना करने पर जहां दो हजार रुपये जुर्माना राशि वसूली गई, वहीं लिखित हिदायत दी गई कि जितने लोग इस शादी में शामिल हुए हैं, इनकी सूची व कोविड टेस्ट सुनिश्चित करवाए जाएं व जानकारी संबंधित वार्ड सदस्य व प्रधान के माध्यम से तहसील सिहुंता को भेजी जाए। जब तक टेस्ट रिपोर्ट न आ जाए तब तक शादी में शामिल हर व्यक्ति अपने घर में ही आइसोलेशन में रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायब तहसीलदार भूपेंद्र कश्यप ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शादी में 50 के लगभग लोग मौजूद थे, जोकि कोविड-19 नियमों की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा चालान कर मौका पर दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। आयोजक को शादी में शामिल सभी लोगों के कोविड-19 टेस्ट करवाने के भी आदेश दिए गए हैं। कश्यप ने अन्य क्षेत्रों में भी प्रशासनिक अनुमति से हो रहे शादी समारोहों के आयोजकों को शादी दौरान कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करने व अनुमति पत्र में दर्शाई गई लोगों की संख्या अनुसार ही लोगों को शादी में शामिल करने की हिदायत भी दी है। सर्विलांस टीमें औचक निरीक्षण कर रही हैं व नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।