शादी में शामिल थे 50 के करीब लोग, दो हजार जुर्माना
नायब तहसीलदार सिहुंता भूपेंद्र कश्यप की अगुवाई वाली सर्विलांस टीम ने रविवार को सिहुंता तहसील के तहत नलोह गांव में शादी समारोह का औचक निरीक्षण किया। इ ...और पढ़ें

डलहौजी/समोट, जागरण टीम। उपमंडल भटियात में प्रशासनिक अनुमति के साथ हो रहे शादी समारोह में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन सख्ती से करने के लिए पंचायत स्तर पर गठित टास्क फोर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की सर्विलांस टीम भी जायजा ले रही हैं। इसी कड़ी में नायब तहसीलदार एवं कार्यकारी दंडाधिकारी सिहुंता भूपेंद्र कश्यप की अगुवाई वाली सर्विलांस टीम ने रविवार को सिहुंता तहसील के तहत नलोह गांव में शादी समारोह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नायब तहसीलदार ने मौके पर अनुमति पत्र में दर्शाए लोगों से अधिक संख्या में लोग शादी में उपस्थित पाए। शादी में 50 के करीब लोग मौजूद थे, जोकि सीधे तौर पर कोविड नियमों की अवहेलना थी। लिहाजा कोविड-19 नियम की अवहेलना करने के दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए मौके पर इंचार्ज पुलिस चौकी सिहुंता को बुलाया गया। आयोजक को कोविड नियमों की अवहेलना करने पर जहां दो हजार रुपये जुर्माना राशि वसूली गई, वहीं लिखित हिदायत दी गई कि जितने लोग इस शादी में शामिल हुए हैं, इनकी सूची व कोविड टेस्ट सुनिश्चित करवाए जाएं व जानकारी संबंधित वार्ड सदस्य व प्रधान के माध्यम से तहसील सिहुंता को भेजी जाए। जब तक टेस्ट रिपोर्ट न आ जाए तब तक शादी में शामिल हर व्यक्ति अपने घर में ही आइसोलेशन में रहे।
नायब तहसीलदार भूपेंद्र कश्यप ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शादी में 50 के लगभग लोग मौजूद थे, जोकि कोविड-19 नियमों की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा चालान कर मौका पर दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। आयोजक को शादी में शामिल सभी लोगों के कोविड-19 टेस्ट करवाने के भी आदेश दिए गए हैं। कश्यप ने अन्य क्षेत्रों में भी प्रशासनिक अनुमति से हो रहे शादी समारोहों के आयोजकों को शादी दौरान कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करने व अनुमति पत्र में दर्शाई गई लोगों की संख्या अनुसार ही लोगों को शादी में शामिल करने की हिदायत भी दी है। सर्विलांस टीमें औचक निरीक्षण कर रही हैं व नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।