Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हारचक्कियां में जीप की टक्कर से महिला व बच्‍चा घायल Kangra News

    By Edited By:
    Updated: Tue, 16 Jul 2019 10:00 AM (IST)

    शाहपुर के हारचक्कियां में एक पिकअप गाड़ी ने सड़क किनारे पानी भर रही महिला को कुचल दिया है। गाड़ी ने एक बच्चें को भी टक्कर मारी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हारचक्कियां में जीप की टक्कर से महिला व बच्‍चा घायल Kangra News

    शाहपुर, जेएनएन। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के तहत हारचक्कियां गांव में पानी भर रही महिला जीप की टक्कर से घायल हो गई। साथ ही जीप ने एक बालक को भी टक्कर मार दी। दोनों घायलों को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया है। पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जीप ( एचपी-38ए-9093) ने सोमवार को हारचक्कियां  में शनि मंदिर के पास सड़क किनारे हैंडपंप से पानी भर रही ममता देवी पत्नी पुन्नू राम को टक्कर मार दी। इसके बाद जीप चालक ने इससे कुछ ही दूरी पर बालक अब्दुल को भी चपेट में ले लिया। थाना प्रभारी शाहपुर हेमराज शर्मा  ने इस बाबत पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांगड़ा में बस की चपेट में आया व्यक्ति, जख्मी

    बस स्टैंड कांगड़ा में सोमवार को पंजाब रोडवेज की बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया है। पंजाब रोडवेज की बस (पीबी-65-एटी-2912) अंबाला से बैजनाथ जा रही थी कि कांगड़ा बस अड्डे से  अंदर जाते समय व्यक्ति को टक्कर मार दी। घायल की पहचान 55 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र चूहा राम निवासी चंद रोड तहसील बड़ोह के रूप में हुई है। ओम प्रकाश की टांग में गंभीर जख्म हुआ है। पुलिस ने बस चालक बलजीत निवासी पंजाब के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।