Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो निदेशक निर्विरोध चयनित, 14 सीटों के लिए 51 प्रत्याशी मैदान में

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Sep 2020 05:16 AM (IST)

    संवाद सहयोगी धर्मशाला कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) के निदेशक मंडल के 30 सि

    दो निदेशक निर्विरोध चयनित, 14 सीटों के लिए 51 प्रत्याशी मैदान में

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला : कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) के निदेशक मंडल के 30 सितंबर को होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को हुई नामांकन वापसी के साथ जहां दो निदेशक निर्विरोध चुने गए हैं, वहीं 14 सीटों पर 51 प्रत्याशी मैदान में हैं। अब केलंग और अम्ब को छोड़कर केवल 14 अन्य सर्किलों में ही निदेशक के लिए चुनाव होगा। इसमें सबसे ज्यादा नौ प्रत्याशी बैजनाथ सर्किल में हैं, जबकि सबसे कम प्रत्याशी हमीरपुर के नादौन व कुल्लू के बंजार में दो-दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 1425 मतदाता करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसीसी बैंक निदेशक मंडल के लिए 30 सितंबर सुबह 10 से तीन बजे तक मतदान होगा जबकि उसके तुरंत बाद मतगणना के साथ परिणाम की घोषणा की जाएगी। निदेशक के निर्वाचित होने के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद की दौड़ के लिए राजनीतिक बिसात बिछेगी। उधर, निर्वाचन अधिकारी सतवीर मिन्हास व चुनाव अधिकारी अशोक धीमान के मुताबिक नामांकन वापसी के साथ ही केलंग और अम्ब में निर्विरोध निदेशक चुने जा चुके हैं जबकि अब 14 सर्किल में 30 सितंबर को चुनाव होगा। चुनाव प्रचार 28 सितंबर को थमेगा।