आरआरआर में नजर आएगी सोलन की टि्वंकल शर्मा

सोलन शहर की बाल कलाकार टि्वंकल शर्मा जल्द दक्षिण भारतीय फिल्म आरआरआर में नजर आएगी। बाहुबली जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके एसएस राजामौली ने टि्वंकल को यह अवसर प्रदान किया है। सात जनवरी को यह फिल्म देशभर में रिलीज होगी।