Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुर्वेद में सब रोगों का उपचार संभव : डा. रश्मि

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2021 03:00 AM (IST)

    संवाद सहयोगी योल विकास खंड नगरोटा बगवां के तहत राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र सेराथा

    Hero Image
    आयुर्वेद में सब रोगों का उपचार संभव : डा. रश्मि

    संवाद सहयोगी, योल : विकास खंड नगरोटा बगवां के तहत राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र सेराथाना में रविवार को निश्शुल्क मल्टी स्पेशिलियटी कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 272 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाएं भी बांटी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि अग्निहोत्री ने बताया कि शिविर में जोड़ों के दर्द, चर्म रोग, स्त्री रोग, आंख व कान रोगों से पीड़ित लोग चिकित्सीय लाभ लेने के लिए पहुंचे थे। डा. रश्मि ने बताया कि आयुर्वेद में सब रोगों का उपचार संभव है। आयुर्वेद पद्धति से साइड इफेक्ट नहीं होता है। इस विधि से उपचार का जिक्र प्राचीन ग्रंथों में भी मिलता है। बकौल रश्मि, यह एक ऐसी पद्धति है, जिससे लंबे जीवन की कल्पना संभव है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी आयुर्वेदिक दवाएं कारगर सिद्ध हुई हैं। आयुर्वेदिक काढ़ा व दवाएं कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कारगर साबित हुई हैं। ज्यादा लोगों ने आयुर्वेद पर भरोसा व विश्वास जताया है। इस मौके पर डा. शिव गौतम, डा. राज्य लक्ष्मी, डा. गुरबख्श, डा. नवनीत व डा. साहिल ने लोगों की जांच की। इस मौके पर बीपी और शुगर के निश्शुल्क टेस्ट भी किए गए। इस दौरान किसानों ने हर्बल उत्पादों के स्टाल भी लगाए थे। जिला नोडल अधिकारी डा. सुनील ने किसानों को औषधीय खेती के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर रौंखर पंचायत की प्रधान नीलम कुमारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner