Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kullu Paraglider Crash: कुल्‍लू में डोभी के पास, पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त,पायलट और पर्यटक की मौत

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 06:33 PM (IST)

    जिला कुल्लू के डोभी स्थित फ्लाइंग साइट पर बुधवार को सुबह पैराग्लाइडिंग करते हुए पायलट सहित एक पर्यटक की मौत हो गई।फ्लाइंग साइट से उड़ान भरने के बाद तेज हवा के कारण पायलट नियंत्रण खो गया और टेक आफ के बाद पैराग्लाइडर नीचे गिर गया

    Hero Image
    कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान दो लोगों की मौत (फाइल फोटो)

    कुल्लू, संवाद सहयोगी। जिला कुल्लू के डोभी स्थित फ्लाइंग साइट पर बुधवार को सुबह पैराग्लाइडिंग करते हुए पायलट सहित एक पर्यटक की मौत हो गई।फ्लाइंग साइट से उड़ान भरने के बाद तेज हवा के कारण पायलट नियंत्रण खो गया और टेक आफ के बाद पैराग्लाइडर नीचे गिर गया जिसे कारण उसमें सवार पायलट और पर्यटक की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव की पहचान आदित्य शर्मा पुत्र अमित शर्मा मकान नंबर 60 अशोक नगर अंबाला कैंट हरियाणा और पायलट कृष्ण गोपाल पुत्र नमी राम निवासी भटकराल डाकघर शिरड जिला कुल्लू के रूप में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और पर्यटक और पायलट को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया। जहां पर चिकित्सक ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया जबकि उपचार के दौरान पायलट की भी मौत हो गई। हादसे के बाद पर्यटन विभाग ने मामले को लेकर तकनीकी कमेटी की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। पायलट पंजीकृत था और काफी सालों से पैराग्लाइडिंग करवा रहा था। बुधवार को मौसम खराब होने की बजह से तेज हवा चली जिस कारण हादसा पेश आया। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।