Kullu Paraglider Crash: कुल्लू में डोभी के पास, पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त,पायलट और पर्यटक की मौत
जिला कुल्लू के डोभी स्थित फ्लाइंग साइट पर बुधवार को सुबह पैराग्लाइडिंग करते हुए पायलट सहित एक पर्यटक की मौत हो गई।फ्लाइंग साइट से उड़ान भरने के बाद तेज हवा के कारण पायलट नियंत्रण खो गया और टेक आफ के बाद पैराग्लाइडर नीचे गिर गया

कुल्लू, संवाद सहयोगी। जिला कुल्लू के डोभी स्थित फ्लाइंग साइट पर बुधवार को सुबह पैराग्लाइडिंग करते हुए पायलट सहित एक पर्यटक की मौत हो गई।फ्लाइंग साइट से उड़ान भरने के बाद तेज हवा के कारण पायलट नियंत्रण खो गया और टेक आफ के बाद पैराग्लाइडर नीचे गिर गया जिसे कारण उसमें सवार पायलट और पर्यटक की मौत हो गई।
शव की पहचान आदित्य शर्मा पुत्र अमित शर्मा मकान नंबर 60 अशोक नगर अंबाला कैंट हरियाणा और पायलट कृष्ण गोपाल पुत्र नमी राम निवासी भटकराल डाकघर शिरड जिला कुल्लू के रूप में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और पर्यटक और पायलट को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया। जहां पर चिकित्सक ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया जबकि उपचार के दौरान पायलट की भी मौत हो गई। हादसे के बाद पर्यटन विभाग ने मामले को लेकर तकनीकी कमेटी की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। पायलट पंजीकृत था और काफी सालों से पैराग्लाइडिंग करवा रहा था। बुधवार को मौसम खराब होने की बजह से तेज हवा चली जिस कारण हादसा पेश आया। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।