ट्रांसपोर्ट नगर खोलेगा रोजगार के द्वार
संवाद सहयोगी देहरा उपमंडल देहरा के ढलियारा में 100 कनाल भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा। सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है। निर्माण कार्य पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ट्रांसपोर्ट नगर बनने से सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
संवाद सहयोगी, देहरा : उपमंडल देहरा के ढलियारा में 100 कनाल भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा। सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है। निर्माण कार्य पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ट्रांसपोर्ट नगर बनने से सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
यहां विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कार्यालय और गोदाम सहित वाहन रिपेयर की वर्कशाप व गैरेज, स्पेयर पार्ट की दुकानें व वेइंग ब्रिज का प्रबंध होगा। साथ ही आम लोगों को ट्रांसपोर्टेशन के लिए एक ही जगह सारी सुविधा मिल पाएगी। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुछ दिन में प्रस्तावित कांगड़ा दौरे के दौरान इसका शिलान्यास कर दिया जाएगा। देहरा के विधायक होशियार सिंह ने वीरवार को देहरा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण ढलियारा खड्ड के ऊपरी तरफ किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। छह दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय में भी इस संबंध में पत्र मिल चुका है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा दौरे के दौरान इसका शिलान्यास करेंगे। उनका कहना है कि इस बार मुख्यमंत्री ने देहरा हलके के लिए सौ करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी है। इसके तहत बनखंडी के नजदीक बन रहे अटल आदर्श विद्यालय के लिए पांच करोड़ रुपये की पहली किस्त मिल भी चुकी है। इसके अलावा विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिए करीब 70 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
विधायक होशियार सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में इस समय ठेकेदार माफिया सक्रिय है। ये लोग अफसरों पर दबाव डालकर काम करवा रहे हैं। कहा कि हाल ही में विधानसभा सत्र में उनके प्रश्न के जवाब में यह बात साफ हो गई है। उन्होंने कहा कि देहरा में माफिया के दबाव में नियमों को दरकिनार कर सड़क सुरक्षा उपकरणों की खरीद की गई है। ऐसी सड़कों के लिए भी यह उपकरण खरीद लिए गए जहां कोलतार तक नहीं पड़ी थी। इस तरह बड़ी संख्या में सरकारी फंड का दुरुपयोग हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।