Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन महीने से बंद पड़ी टॉय ट्रेन की छुक-छुक फिर हुई शुरू

    By Munish Kumar DixitEdited By:
    Updated: Wed, 03 Oct 2018 02:54 PM (IST)

    पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग में तीन माह से बंद चल रही रेलगाड़ियां आज से बहाल हो जाएंगी। पहले चरण में विभाग यहां दिन के समय की सेवाएं शुरू करने जा रहा है।

    तीन महीने से बंद पड़ी टॉय ट्रेन की छुक-छुक फिर हुई शुरू

    जेएनएन, नगरोटा सूरियां। तीन माह से बंद पड़ा पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेल सेक्शन बुधवार से फिर बहाल हो गया। पहले दि न पठानकोट से गुलेर तक तीन रेलगाड़ियां बहाल की गई। एक दो दिन में पूरे मार्ग में आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। रेलवे विभाग के अनुसार, मंगलवार से ट्रेनें बहाल होनी थीं, लेकिन समयसारिणी न बनने के कारण रेलगाड़ियों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई। अब बुधवार से पहले चरण से तीन रेलगाड़ियां पठानकोट से गुलेर तक शुरू की गई हैं। सोमवार को पठानकोट रेलवे अधिकारियों ने इंजन के साथ दो बोगियां लगाकर गुलेर तक ट्रैक का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाबत जानकारी फिरोजपुर रेल मंडल के अधिकारियों को दे दी गई है। ट्रैक की रिपोर्ट फिट मिलने के बाद मंडल रेलवे प्रबंधक कार्यालय फिरोजपुर से मंगलवार को गुलेर तक समयसारिणी बना कर बुधवार सुबह से ट्रेनें चलाने का आदेश जारी कर दिया गया है। पठानकोट नैरोगेज रेलवे के पीडब्लयूआइ (पब्लिक वर्कस इंस्पेक्टर) अजय कुमार गुप्ता ने इस बाबत पुष्टि की है।

    उल्‍लेखनीय है कि 28 जून से रेलमार्ग पर पहले ही रात्रिकालीन सेवा बंद कर दी गई थी और उसके बाद सभी रेलगाड़ियां बंद कर दी थीं। इससे लोगों को सात गुना अधिक किराया देकर बस से सफर करना पड़ रहा था। रेलवे बोर्ड के पीडब्ल्यूआइ अजय गुप्ता ने बताया कि वीरवार तक रेलगाड़ियां बहाल कर दी जाएंगी।