Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौरा में प्रतिदिन जाम लगना हुआ आम

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 07:44 PM (IST)

    रमन कुमार इंदौरा यदि आपको पांच मिनट के सफर में कड़कती धूप में एक घंटे का समय लगे

    Hero Image
    इंदौरा में प्रतिदिन जाम लगना हुआ आम

    रमन कुमार, इंदौरा

    यदि आपको पांच मिनट के सफर में कड़कती धूप में एक घंटे का समय लगे तो परेशान होना संभव है। मुख्य बाजार इंदौरा में भी ऐसी ही अव्यवस्था है, यहां पर दोपहर के समय ऐसा जाम लगता है कि पांच मिनट के सफर के लिए एक घंटे का समय लग जाता है। इंदौरा बस स्टैंड और मुख्य बाजार में लग रहे जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों का कहना है कि जाम लगने का मुख्य कारण इंदौरा बस स्टैंड में पार्किंग व्यवस्था न होना, बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े करने से, निजी स्कूल बसों का एक साथ बस स्टैंड पर पहुंचना है। लोगों ने कहा कि यदि निजी स्कूल प्रबंधन सभी स्कूल बसों की समयसारिणी में पांच मिनट के अंतराल देकर बस को भेजे तो कुछ हद तक समस्या से निजात मिल सकती है। वहीं प्रशासन से गुहार लगाई है कि अगर पुलिस अपने एक कर्मचारी की तैनाती बस स्टैंड इंदौरा पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए करती है तो यह दिक्कत पेश ही नहीं आएगी।

    ---------------

    जाम से निपटने के लिए कई योजनाएं बनती हैं लेकिन यह सब इंदौरा बाजार में लागू नहीं होते हैं। पुलिस विभाग ने यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।

    -प्रवीन तरमोलिया।

    ----------------

    जाम के कारण बाजार में आने वाले ग्राहकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है और कारोबार पर भी असर पड़ता है। प्रशासन समस्या हल करनी चाहिए।

    -ध्रुव कटोच, प्रधान, व्यापार मंडल इंदौरा।

    -------------------------

    निजी काम के लिए कई बार इंदौरा बस स्टैंड से बैरियर चौक की तरफ जाना पड़ता है, परंतु तहसील परिसर के बाहर और मुख्य बाजार बस स्टैंड के पास जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है।

    अनुज शर्मा।

    -----------------

    दोपहर के समय दुकान से घर जाना पड़ता है जिसमें बहुत समय बर्बाद जाता है। हर तरफ जाम के कारण परेशानी झेलनी पड़ती है। इस समस्या से निजात दिलाने की तरफ कार्य करना चाहिए।

    सुरेश रिकू।

    ----------

    जाम की समस्या का मामला ध्यान में आया है। पुलिस कर्मचारी की तैनाती बस स्टैंड पर कर दी जाएगी। लोग भी वाहनों को सही ढंग से पार्क करें।

    -सुरेश कुमार, थाना प्रभारी इंदौरा।