चलती ट्रेन से गिरा पर्यटक, रेलवे कर्मचारियों ने बोरी का स्ट्रेचर बनाकर पहुंचाया पीएचसी, बची जान
Tourist Fell From Train विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे लाइन पर कनोह से कैथलीघाट स्टेशन के बीच टनल नंबर 71 में एक पर्यटक वीरवार को अचानक गिर गया। रेलवे कर्मचारियों ने बोरी का स्ट्रेचर बनाकर घायल को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी शोघी पहुंचाया।

सोलन, संवाद सहयोगी। Tourist Fell From Train, विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे लाइन पर कनोह से कैथलीघाट स्टेशन के बीच टनल नंबर 71 में एक पर्यटक वीरवार को अचानक गिर गया। रेलवे कर्मचारियों ने बोरी का स्ट्रेचर बनाकर घायल को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी शोघी पहुंचाया। वहां से उसे आइजीएमसी शिमला रेफर कर दिया।
रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दो जून को स्टेशन मास्टर कंडाघाट से सूचना मिलने के बाद महिला सहायक उपनिरीक्षक कुलभूषण, प्रभारी राजकीय रेलवे पुलिस चौकी कंडाघाट व महिला आरक्षी मीना रेलवे पुलिस चौकी कंडाघाट की तुरंत कार्रवाई से एक रेलवे यात्री की जान बच गई। संजय गुप्ता पुत्र रामजी लाल, निवासी दक्षिणपुरी, नई दिल्ली वीरवार को ट्रेन संख्या 52453 मेल एक्सप्रेस से शिमला घूमने आ रहा था। सुबह करीब 10.34 बजे कनोह व कैथलीघाट स्टेशन के बीच टनल नंबर 71 में उक्त ट्रेन से गिर गया। उसकी टांग में चोट आई है।
सहायक उपनिरीक्षक कुलभूषण ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्री को रेस्क्यू किया। जहां घटना हुई वह क्षेत्र जंगल का है, जहां ट्रैक के साथ रोड की सुविधा नहीं है व न ही आसपास कोई बस्ती है, लेकिन रेलवे कर्मचारियों ने बोरी का स्टेचर बनाकर उक्त घायल व्यक्ति को संपर्क मार्ग में उतारा तथा 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोघी ले गए। इस घटना के बारे में संजय गुप्ता की पत्नी को सूचित किया गया तो उसने बताया कि इसके पति के पास एक बैग भी था जिसमें करीब 15-20 हजार रुपये व जरूरी दस्तावेज भी हैं। इस बैग को भी प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात महिला कमलेश ने बोगी से ढूंढ लिया, जिसमें एक मोबाइल, 21831 रुपये तथा अन्य सामान पाया गया, जिसे शुक्रवार को संजय गुप्ता की पत्नी के सुपुर्द किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।