Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संतोषगढ़ में जमीन विवाद के चलते तीन युवकों ने की एक परिवार की पिटाई

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 02 Oct 2021 09:50 PM (IST)

    स्थानीय नगर परिषद में जमीनी विवाद को लेकर तीन युवकों ने खूब हुडदंग मचाते हुए एक ही परिवार के चार चार लोगों के साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकियां भी दी। युवकों ने बीच बचाव के लिए आई एक महिला व बेटियों को भी पीटा।

    Hero Image
    संतोषगढ़ में जमीन विवाद के चलते तीन युवकों ने की एक परिवार की पिटाई

    संतोषगढ़, संवाद सहयोगी। स्थानीय नगर परिषद में जमीनी विवाद को लेकर तीन युवकों ने खूब हुडदंग मचाते हुए एक ही परिवार के चार चार लोगों के साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकियां भी दी। यहां तक हमलावर तीनों युवक संजीव कुमार वर्मा, राजीव कुमार वर्मा व हरिकृष्ण निवासी संतोषगढ़ जब एक व्यक्ति से मारपीट कर रहे थे तो बीच बचाव के लिए आई एक महिला व उसकी दो बेटियों के साथ भी उसी ढंग से जमकर मारपीट की। इससे एक ही परिवार के चार लोगों को काफी चोंटे लगी है। पुलिस ने इन तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी पुष्टि जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी की भी गुंडागर्दी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने संतोषगढ़ पुलिस चौकी को इस मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

    जानकारी के अनुसार संतोषगढ़ नगर के बार्ड नंबर चार की महिला सुखङ्क्षवद्र कौर पत्नी सवर्ण ङ्क्षसह ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी जमीन का कोर्ट केस में चला हुआ है। बावजूद इसके शनिवार को इसी बार्ड के तीन युवक संजीव, राजीव व हरिकृष्ण इनकी जमीन में टिप्पर से मिटटी फेंकवा रहे थे। जब मेरे पति ने इन्हें ऐसा करने से रोका तो यह मारने पर उतारु हो गए। इतनी देर में मेरी दो बेटियां भी घर से आ गई। इसके बाद इन तीनों युवकों ने रास्ता रोकर मेरे पति,बेटियों व मेरे साथ साथ डंडो से जमकर मारपीट की और इसके बाद जान से मारने की धमकियां भी दी। इस मारपीट की घटना में हमें चारों को चोटें लगी है। इसके बाद इस मारपीट की घटना की सूचना पुलिस चौकी संतोषगढ़ में जाकर दी। उसके बाद पुलिस चौकी के एएसआई रामलाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना का जायजा लेने के बाद घायलों को संतोषगढ़ के अस्पताल में मेडिकल कराने के साथ ही प्राथमिक उपचार कराया। वहीं संतोषगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी गुरमेल ङ्क्षसह ने कहा कि पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ भादंस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के लिए लगी हुई है।