मंडी के करसोग व सिरमौर के सुदावाला में सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, एक घायल आइजीएमसी शिमला में भर्ती
Accident in Himachal मंडी जिला के करसोग में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। गाड़ी में सवार तीन में से दो व्यक्तियों की मौत हुई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पांवटा साहिब-कालाअंब एनएच पर सुदावाला पुल के समीप स्कूटी चालक की मौत हो गई।

करसोग, संवाद सहयोगी। Accident in Himachal, हिमाचल के मंडी जिला के करसोग में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। गाड़ी में सवार तीन में से दो व्यक्तियों की मौत हुई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते की पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उपमंडल के अंतर्गत उपतहसील पांगना के समीप बुधवार देर रात शाना लच्छाधार संपर्क मार्ग पर आल्टो कार HP30 4383 करीब 500 मीटर खाई में गिर गई। गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी से बाहर निकालने पर घायलों को सिविल अस्पताल करसोग लाया गया, लेकिन इस बीच रास्ते में ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया।
ये हैं मृतक व घायल
मृतकों की पहचान 38 वर्षीय संतराम पुत्र सोहनलाल गांव चनहला व 40 वर्षीय जयंती पुत्र सेवादास गांव शाना के रूप में हुई है। वहीं तीसरा व्यक्ति नंदलाल पुत्र कलीराम निवासी करशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए शिमला स्थिति आइजीएमसी रेफर किया गया है।
क्या कहती हैं अधिकारी
डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। एक व्यक्ति को काफी चोटें आई हैं जिसे उपचार के लिए आइजीएमसी रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को स्पाट पर भेजा गया। इस मामले पर कार्रवाई जारी है।
सुदावाला में स्कूटी को पंजाब नंबर की कार ने मारी टक्कर, सवार की मौत
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब-कालाअंब एनएच पर सुदावाला पुल के समीप हादसे में स्कूटी चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 71 वर्षीय ध्यान सिंह निवासी रामपुर बंजारन के तौर पर हुई है। पुलिस ने सैनवाला बेहड़ेवाला निवासी सुखदेव के बयान पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में सुखदेव ने बताया कि वह एनएच-07 पर सुदावाला पुल के समीप सड़क पर खड़ा था। जहां से एक स्कूटी पांवटा से नाहन की ओर जा रही थी। इस बीच पीछे चल रही एक कार (पीबी10 एफके-5684) ने पुल पर स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी चालक को गंभीर चोटें आईं। घायल को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे उच्च स्वास्थ्य संस्थान के लिए रेफर किया था, मगर घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें : Murder in Tarsooh: कांगड़ा के तरसूह में मिला युवक का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका, पुलिस मौके पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।