कांगड़ा में घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे चोरों को कुछ नहीं मिला तो लगा दी आग
Thief Break Fire In house नगर परिषद कांगड़ा के वार्ड नंबर छह में स्थित एक मकान में शनिवार रात्रि आग लगने से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि इस मकान में कोई नहीं रहता था जबकि मकान मालिक पालमपुर वीरता में शिफ्ट हो चुके हैं।

कांगड़ा, संवाद सहयोगी। Thief Break Fire In house, नगर परिषद कांगड़ा के वार्ड नंबर छह में स्थित एक मकान में शनिवार रात्रि आग लगने से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि इस मकान में कोई नहीं रहता था, जबकि मकान मालिक पालमपुर वीरता में शिफ्ट हो चुके हैं। इसी मकान में आग की घटना मकान के पहले मंजिल पर घटित हुई जहां पर लकड़ी के स्लीपर व अन्य सामान रखा हुआ था। जानकारी मिली है कि चोरी के इरादे से कुछ लोग पहली मंजिल पर घुसे थे और वहां पर कुछ न मिलने के कारण चोरों ने आग लगा दी।
अग्निशमन विभाग के कर्मचारी जैसे घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें पता चला जिस भवन में आग लगी हुई है वहां घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा हुआ था जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है आग लगने से पहले यहां पर कोई चोरी के उद्देश्य से पहुंचा था और जाते जाते आग लगा गया।
जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना शनिवार रात्रि 2:45 बजे कांगड़ा फायर स्टेशन को दी गई। कांगड़ा अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में दमकल की गाड़ियां डूंगा बाजार के पास पहुंच गई। सड़क न होने के कारण अग्निशमन विभाग के कर्मचारी पैदल ही घटनास्थल पर पहुंचे। वार्ड 6 में जिस स्थान पर यह मकान स्थित है वहां पर रास्ता ना होने के कारण अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को स्थानीय लोगों की सहायता से आग बुझानी पड़ी और स्थानीय लोगों के घरों से ही पानी की व्यवस्था कर अग्निशमन विभाग ने करीब एक घंटे के अंदर आग को बुझाया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी अशोक कुमार ने बताया आग बुझाने के लिए उनके कर्मचारी अनिल कुमार, बलदेव कुमार, तिलक राज, संजय कुमार सहित गाड़ी के चालक प्रितपाल आग बुझाने के लिए जुटे और स्वयं स्थानीय लोगों की मदद से पड़ोसियों के घर से ही बाल्टीयों से पानी भरकर आग बुझाई।
अतिरिक्त थाना प्रभारी जसवीर ठाकुर ने बताया कांगड़ा पुलिस स्टेशन को जैसे ही शनिवार रात्रि आग लगने की जानकारी मिली तो मौके पर कांगड़ा पुलिस पहुंची। यह मकान सुनील कुमार शर्मा पुत्र रतन चंद शर्मा व उनके रिश्तेदारों का है, जो अब यहां से शिफ्ट होकर पालमपुर व कांगड़ा के वीरता में रह रहे हैं। आग कैसे लगी पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया मकान मालिक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि उनके घर की पहली मंजिल पर अभी हाल में लाए गए लकड़ी के स्लीपर व अन्य सामान रखा था और आग से करीब 30,000 का नुकसान हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।