Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के इन तीन स्कूलों को मिला 'ग्रीन स्कूल पुरस्कार', पर्यावरण के अनुकूल बनाया है परिसर

    By Virender KumarEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 10:05 PM (IST)

    Green School Award हिमाचल प्रदेश के तीन स्कूलों को अपने परिसर को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए ग्रीन स्कूल पुरस्कार से सम्मानित किया है। पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था सीएसई के जीएसपी के तहत स्कूलों की पर्यावरण व्यवस्था के आधार पर अलग-अलग वर्ग में सम्मानित किया।

    Hero Image
    हिमाचल के तीन स्कूलों को मिला 'ग्रीन स्कूल पुरस्कार'।

    शिमला, जागरण संवाददाता। Green School Award, हिमाचल प्रदेश के तीन स्कूलों को अपने परिसर को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए ग्रीन स्कूल पुरस्कार से सम्मानित किया है। पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था सेंटर फार साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) के ग्रीन स्कूल प्रोग्राम (जीएसपी) के तहत स्कूलों की पर्यावरण व्यवस्था के आधार पर अलग-अलग वर्ग में सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को शिमला के गेयटी थियेटर में अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यावरण विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग प्रबोध सक्सेना ने ये पुरस्कार प्रदान किए। तीन साल से लगातार पर्यावरण के अनुकूल माहौल बनाए रखने के लिए सोलन को राज्य का सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित किया गया। पर्यावरण के तय मानकों पर सोलन जिला के स्कूलों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। शिवालिक वैली पब्लिक स्कूल सोलन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनीधार (सिरमौर) और सरकारी हाई स्कूल डुग्गा (हमीरपुर) को 2021-22 की मुख्यमंत्री रालिंग  ट्राफी प्रदान की गईं। ये पुरस्कार सीएसई और हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद के सहयोग से दिए जाते हैैं।

    हिम अकादमी पब्लिक स्कूल ने जीता पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार

    हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर को पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार मिला। विद्यालय वर्ग में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर को प्रथम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बंदोल शिक्षा खंड रक्कड़ तहसील ज्वालामुखी कांगड़ा को द्वितीय, उद्योग वर्ग में एंटी पीसी कोलडैम परियोजना जिला बिलासपुर को प्रथम, हिमाचल प्रदेश सहकारी दुग्ध उत्पादक समिति टुटू को द्वितीय पुरस्कार मिला।

    स्वास्थ्य संस्थानों में लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अस्पताल नेरचौक मंडी को प्रथम, ग्राम पंचायत घेच कोहबाग को द्वितीय, शहरी निकाय के तहत नगर परिषद सुंदरनगर को द्वितीय पुरस्कार और आवासीय क्षेत्र में रोहिताश चंद्र, राम कमल समीप द्रगा घोड़ा चौकी को पुरस्कार प्रदान किया गया। व्यक्तिगत तौर पर वीएस महाल सेवानिवृत्त मंडलीय अग्निशमन अधिकारी धर्मशाला, स्वैच्छिक संस्था के वर्ग में सिद्ध बाबा महिला मंडल ग्राम पंचायत धलूं नगरोटा बगवां को पुरस्कार मिला।

    शैक्षणिक संस्थानों में चितकारा यूनिवर्सिटी, अटल शिक्षा कुंज बरोटीवाला को सम्मानित किया। गेयटी थियेटर में प्रदेश की पर्यावरण रिपोर्ट की स्थिति, परियोजना के तहत क्षमता विकास पैकेज, नियमावली, जलवायु परिवर्तन पुस्तिका का अनावरण किया। इस अवसर पर निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हिमाचल प्रदेश ललित जैन, संयुक्त सदस्य सचिव हिमकोस्टे सतपाल धीमान, अतिरिक्त निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रवीण गुप्ता भी उपस्थित रहे।