Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    DIFF 2022: तीन से छह नवंबर तक होगा धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 11वां संस्‍करण, ये फिल्‍में शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Virender Kumar
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 08:02 AM (IST)

    DIFF 2022 महामारी से दो साल तक आनलाइन रहने के बाद धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीआइएफएफ) का 11वां संस्करण एक भौतिक संस्करण के साथ वापस आ गया है जिसमें भारत और आसपास की नवीनतम और बेहतरीन फिल्मों को दिखाया गया है।

    Hero Image
    DIFF 2022: तीन से छह नवंबर तक होगा धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 11वां संस्‍करण।

    धर्मशाला, जेएनएन। DIFF 2022, महामारी से दो साल तक आनलाइन रहने के बाद धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीआइएफएफ) का 11वां संस्करण एक भौतिक संस्करण के साथ वापस आ गया है, जिसमें भारत और आसपास की नवीनतम और बेहतरीन फिल्मों को दिखाया गया है। फिल्म निर्माताओं का एक बड़ा दल फिल्मों को प्रस्तुत करने के लिए डीआइएफएफ में शामिल होगा। कार्यक्रम में मास्टरक्लास और कार्यशालाएं भी शामिल हैं। यह महोत्सव तीन नवंबर से छह नवंबर तक तिब्बती इंस्टीट्यूट आफ परफार्मिंग आर्ट्स (टीआइपीए), मैक्‍लोडगंज, धर्मशाला में होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या कहती हैं निर्देशक

    निर्देशक रितु सरीन ने कहा, दो साल बाद हमारे पास चयन करने के लिए भारत और दुनिया भर से अद्भुत नई फिल्मों की भरमार है। हमारी चयन टीम के लिए यह वास्तव में एक कठिन चुनौती रही है। इतनी सारी बेहतरीन फिल्में और अंतिम कार्यक्रम पर निर्णय लेने से पहले हमने कई लंबी चर्चाएं और बहस की है। हम एक बार फिर दर्शकों और फिल्म निर्माताओं का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। इस वर्ष की भारतीय विशेषताओं में गुरविंदर सिंह द्वारा 'अध चनानी रात' (क्रिसेंट नाइट); शौनक सेन द्वारा कान्स फिल्म फेस्टिवल गोल्डन आई अवार्ड विजेता, 'आल दैट ब्रीथ्स'; शिशिर झा द्वारा 'धरती लतर रे होरो' (पृथ्वी के नीचे कछुआ); अचल मिश्रा द्वारा 'धूइन'; प्रसून चटर्जी द्वारा 'दोस्तोजी'; रितेश शर्मा द्वारा 'झिनी बिनी चडरिया' (द ब्रिटल थ्रेड); अभिनंदन बनर्जी द्वारा 'मानिकबाबर मेघ' (द क्लाउड एंड द मैन); नटेश हेगड़े द्वारा 'पेड्रो'; इरफ़ाना मजूमदार द्वारा 'शंकर की परियाँ'; बानी सिंह द्वारा 'तांग' (लालसा); गीतिका नारंग अब्बासी द्वारा 'उर्फ' (a.k.a); और फरीदा पाचा द्वारा 'वाच ओवर मी' शामिल है।

    अंतरराष्ट्रीय हाइलाइट्स में ये शामिल

    किउ जिओंगजिओंग द्वारा 'ए न्यू ओल्ड प्ले' (चीन, 2021); मनो खलील द्वारा 'पड़ोसी' (स्विट्जरलैंड, इराक, सीरिया, 2021); अब्दुल्ला मोहम्मद साद द्वारा 'रेहाना' (बांग्लादेश, सिंगापुर, कतर, 2021); फ्लोरेंस मियाले द्वारा 'द क्रासिंग' (फ्रांस, जर्मनी, चेक गणराज्य, 2021); फ्रांज बोहम द्वारा 'डियर फ्यूचर चिल्ड्रन' (जर्मनी, यूके, आस्ट्रिया, 2021); जोनास पोहर रासमुसेन द्वारा 'फ्ली' (डेनमार्क, फ्रांस, नॉर्वे, स्वीडन, 2021); अनाइस तारासेना द्वारा 'द साइलेंस आफ द मोल' (ग्वाटेमाला, 2021); और एलेक्स प्रिट्ज द्वारा 'द टेरिटरी' (ब्राजील, डेनमार्क, यूएसए, 2022)।

    Animation फिल्‍में भी शामिल

    डीआइएफएफ के 2022 लाइनअप में Shorts, Animation और बच्चों की फिल्में भी शामिल हैं। शार्ट्स का चयन फिल्म निर्माता उमेश कुलकर्णी द्वारा किया गया है, जो पहले ही संस्करण से डीआइएफएफ प्रतिभागी और समर्थक रहे हैं। डीआइएफएफ के युवा वयस्क कार्यक्रम को बच्चों की मीडिया विशेषज्ञ मोनिका वाही द्वारा तैयार किया गया है, जो कई वर्षों से डीआइएफएफ के लिए फिल्मों का चयन कर रही हैं।