हिमाचल के युवा अवधेश कटोच को स्वाड ऑफ ऑनर, शांता कुमार के पैतृक गांव के हैं निवासी
Sword of Honor Awadhesh Katoch हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार के पैतृक गांव गढ़ जमूला के एक युवक ने देशभर में नाम चमकाया है। गांव गढ़ जमूला मलकेहड़ के अवधेश कटोच ने ट्रेनिंग के दौरान दो सम्मान अपनी झोली में डाले हैं।

भवारना, शिवालिक नरयाल। Sword of Honor Awadhesh Katoch, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार के पैतृक गांव गढ़ जमूला के एक युवक ने देशभर में नाम चमकाया है। सुलह विधानसभा क्षेत्र के गांव गढ़ जमूला मलकेहड़ के अवधेश कटोच ने कठिन पैरामीटर्स को पार करते हुए ट्रेनिंग के दौरान दो सम्मान अपनी झोली में डाले हैं। चेन्नई में सेना अकादमी में पासिंग आउट परेड में उन्हें सम्मानित किया गया। कुछ अलग करने की ललक ने अवधेश कटोच को जहां अकादमी ने बेस्ट कैडिड के लिए स्वार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा है। वहीं ओवरऑल मेरिट में प्रथम रहने पर उन्हें गोल्ड मेडल भी दिया गया।
दो-दो सम्मान प्राप्त करने वाला यह हिमाचल का पहला जांबाज है। शनिवार को चेन्नई में आयोजित पासिंग आऊट समारोह में लेफ्टिनेंट कर्नल योगेश से यह दोनों सम्मान पाए। हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अवधेश के परिजन इस सम्मान समारोह में उसके साथ खुशियां साझा तो नहीं कर सके। लेकिन उनके घर में दिवाली जैसा माहौल है। उनके सगे संबंधियों समेत कई लोगों के फोन उन्हें बधाई देने के लिए आ रहे हैं। अवधेश के पिता कैलाश कटोच चिकित्सक के पद से सेवानिवृत्त हैं। अवधेश की प्रारंभिक शिक्षा माउंट कार्मल स्कूल ठाकुरद्वारा में हुई, इसके बाद शिमला से उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की।
अवधेश के परदादा ने भी सेना में मनवाया था लोहा
अवधेश के स्वजन बताते हैं कि उनके दादा पुरुषोत्तम चन्द कटोच भी सेना में थे और 1945 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान बहादुरी के लिए उन्हें मिल्ट्री क्रॉस का मेडल मिला था, जबकि पुरुषोतम कटोच के भाई कर्नल आरसी कटोच भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं।
पैतृक गांव गढ़ पहुंचे, भवारना में भी स्वागत
अवधेश कटोच रविवार को अपने पैतृक गांव गढ़ पहुंच गया। उन्हें गगल एयरपोर्ट से लेने उनके पिता व रिश्तेदार गए थे। अवधेश कटोच का कोविड वारियर्स भवारना ने फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर बीडीसी सदस्य सोनी गुप्ता भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।