Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, ITI नैहरनपुखर में 17 सितंबर को होंगे इंटरव्यू, मारुती सुजुकी कंपनी कैंपस में

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:16 PM (IST)

    राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरनपुखर में 17 सितंबर को सुजुकी मोटर गुजरात के लिए एचआरवीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कैंपस इंटरव्यू आयोजित करेगी। एनसीवीटी/एससीवीटी से पास और 10वीं पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। विभिन्न ट्रेडों के लिए 26674 रुपये मासिक वेतन और अप्रेंटिसशिप के लिए 19500 रुपये मानदेय मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने दस्तावेज़ों के साथ संस्थान में उपस्थित हों।

    Hero Image
    युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

    संवाद सहयोगी, देहरा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरनपुखर में युवाओं के लिए एक बार फिर सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। 17 सितंबर को सुजुकी मोटर गुजरात कंपनी के लिए एचआरवीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिखित परीक्षा एवं कैंपस साक्षात्कार किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में एनसीवीटी और एससीवीटी से वर्ष 2016 से 2025 के बीच 50 प्रतिशत अंक के साथ कोर्स पूरा करने वाले तथा 10वीं कक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

    इस इंटरव्यू मे इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, पेंटर जनरल, मोटर मैकेनिक, सीओई ऑटोमोबाइल, डीजल मैकेनिक, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, टर्नर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, टूल एंड डाई मेकर, वायरमैन, शीट मेटल और इलेक्ट्रॉनिक्स मे प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थी भाग ले सकते है।

    अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 26,674 मासिक वेतन तथा अप्रेंटिसशिप के लिए 19,500 मानदेय के साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। संस्थान के प्रधानाचार्य सुनील कुमार पटियाल ने बताया कि चयन प्रक्रिया में पहले लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा।

    उन्होंने यह भी बताया कि इस कैम्पस इंटरव्यू में प्रदेश भर के सरकारी एवं निजी आईटीआई के छात्र भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को 17 सितंबर की सुबह 9 बजे अपने मूल प्रशिक्षण प्रमाणपत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड की प्रतिलिपियों सहित आइटीआइ नैहरनपुखर कैंपस में उपस्थित होना होगा।