कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार: सरकार की मंजूरी पर सर्वेक्षण टीम की न
गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डा के विस्तारीकरण की संभावनाओं को फिलहाल विराम लगता नजर आ रहा है। ...और पढ़ें

गगल, जेएनएन। गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डा के विस्तारीकरण की संभावनाओं को फिलहाल विराम लगता नजर आ रहा है। हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर आई केंद्रीय स्तर की टीम के दो सदस्यों ने निरीक्षण किया तथा पट्टी के विस्तार की संभावनाओं को भी देखा। दो सदस्यीय टीम में पर्यटन विशेषज्ञ दीपक मेगो और एयरलाइंस विशेषज्ञ राजीव चंद्रा शामिल थे।
उनके निरीक्षण के बाद यह बात भी सामने आई कि हवाई पट्टी के विस्तारीकरण को लेकर एक तरफ से गज खड्ड तो दूसरी तरफ मांझी खड्ड रुकावट बन रही है। दोनों ही विशेषज्ञों ने बताया कि हवाई अड्डा के आस-पास की स्थिति का जायजा लिया गया है। हवाई पट्टी के गज खड्ड की ओर कहीं भी विस्तार की संभावना नजर नहीं आ रही है। अगर मांझी खड्ड की ओर हवाई पट्टी का विस्तार हो भी जाता है तो यह रनवे जंबो जेट विमानों की आवाजाही के लिए पर्याप्त नहीं होगा।
सर्वेक्षण टीम के सदस्यों ने कहा कि सरकार को चाहिए कि कहीं बड़ा भूमि का टुकड़ा लेकर बड़े स्तर का एयरपोर्ट बनाए जहां बड़े-बड़े जेट एयरवेज के जहाज उतर सकें और एयरपोर्ट को घरेलू उड़ानों के लिए ही यथावत चलाए। टीम के सदस्यों ने हवाई पट्टी के विस्तार के साथ पर्यटन की दृष्टि से पैराग्लाइडिंग प्वाइंट बीड़ और अलहालाल के तारागढ़ पर्यटन स्थल तथा मैक्लोडगंज स्थलों का दौरा भी किया।
प्रदेश सरकार ने दी है सैद्धांतिक मंजूरी
कांगड़ा हवाई अड्डा के रनवे के विस्तारीकरण को लेकर रविवार को प्रदेश सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दी है। वहीं जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं कि इस संबंध में भूमि अधिगृहण संबंधी रिपोर्ट दी जाए। यहां बता दें कि इस वक्त कांगड़ा एयरपोर्ट रनवे की लंबाई 1370 मीटर है, इसका सात सौ मीटर विस्तार कर रनवे को करीब दो किलोमीटर तक किया जाएगा।
हवाई पट्टी के विस्तार की संभावनाओं को लेकर केंद्र से आई दो दिवसीय टीम ने दौरा किया है। इस दौरान हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर उन्हें जगहों का निरीक्षण करवाया गया है। हवाई पट्टी के विस्तार का निर्णय केंद्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण का है। -किशोर कुमार शर्मा, निदेशक गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।