Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैरा में पीटीए के अध्‍यक्ष चुने गए सुरेश राणा

    By Richa RanaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 03:15 PM (IST)

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा में विद्यालय प्रबंधन समिति के लिए सोमवार को चुनाव हुए। प्रधानाचार्य श्रवण कुमार की अध्यक्षता में हुए चुनाव में प्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुप्त मतदान में सुरेश राणा को पीटीए अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

    पालमपुर, संवाद सहयोगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा में विद्यालय प्रबंधन समिति के लिए सोमवार को चुनाव हुए। प्रधानाचार्य श्रवण कुमार की अध्यक्षता में हुए चुनाव में प्रधान पद के लिए आम सहमति न बनने पर मतदान करवाना पड़ा। 150 लोगों ने बैठक में भाग लिया। गुप्त मतदान में सुरेश राणा को पीटीए अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। जबकि कुलविंदर पटियाल, राकेश राणा, अनिल, विक्रम गुलेरिया, महेंद्र राणा, मनवीर राणा, अनु शर्मा, प्रोमिल, ललिता, सुधा राणा, मीना, मोनिका, मीनू, बबीता को अभिभावकों की और से सर्व सहमति से सदस्य चुना गया। इसके बाद एसएमसी की पहली बैठक हुई। इसमें बच्चों के भविष्य व स्कूल की बेहतरी के लिए मंथन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज कटोच बने स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष

    पंचरुखी: सरदार शोभा सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंद्रेटा में आगामी तीन वर्ष के लिए स्कूल प्रबंधन समिति की कार्यकारी परिषद का गठन प्रधानाचार्य रितु जमवाल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मनोज कटोच को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई। मुख्य अतिथि के रूप जिला परिषद सदस्य श्रेष्ठा देवी, प्रधान अंद्रेटा पूजा देवी, उप प्रधान अश्वनी कुमार उपस्थित रहे।

    अंद्रेटा पंचायत के मनोनीत सदस्यों के साथ अन्य 20 सदस्य कार्यकारिणी परिषद का गठन किया गया। प्रधानाचार्य ने वर्तमान कोविड-19 परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए पठन पाठन एवं स्कूल ढांचागत सुधारों के प्रति विद्यालय का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया ।