Jagran Sanskarshala:सकारात्मक कार्य को लेकर ही हो इंटरनेट मीडिया का उपयाेग
बारी कंदरोडी स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार धीमान ने जागरण संस्कारशाला में विचार रखे हैं। उनका कहना है कि आज के तकनीकी युग में इंटरनेट मीडिया ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन आवश्कता इस बात को लेकर है कि हम कैसे इसका सही ढंग से उपयोग करें।

धर्मशाला,जागरण संवाददाता। बारी कंदरोडी स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार धीमान ने जागरण संस्कारशाला में विचार रखे हैं। उनका कहना है कि आज के तकनीकी युग में इंटरनेट मीडिया ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन आवश्कता इस बात को लेकर है कि हम कैसे इसका सही ढंग से उपयोग करें। हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। इंटरनेट मीडिया का सबसे अधिक कुठाराघात बच्चों व युवाओं के पर प़डना शुरू हो गया है। बच्चों में यह पाया गया है कि बिना सोचे समझे वह इसका प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन उनमें इस बात की सोच होना जरुरी है कि वह कैसे इस माध्यम से आगे बढ रहे हैं। ऐसे में कई चीजों को लेकर कुठाराघात भी छात्र जीवन में होता है। हमें सोशल मीडिया की बजाए अपने परिवार के संदर्भ में सोचना चाहिए।
कई बार गलत निर्णय हमारे लिए घातक भी सिद्ध हो सकते हैं। डिजिटलाइजेशन के इस युग में हम इंटरनेट का प्रयोग लगातार तेजी से करते जा रहे हैं। इसका नकारात्मक पहलू भी देखने को मिल रहा है। हमें पूरी कोशिश करनी चाहिए कि हम आवश्यक चीजों को ही इंटरनेट के जरिये इस्तेमाल में लाएं। अनावश्यक चीजों से परहेज करें। ताकि समाज पर इसका नकारात्मक असर न पड़े।
जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण क्या होता है कि हमारे माता पिता ने किस प्रकार से हमारे संस्कार दिया है। बताए हुए संस्कार को हम किस तरीके से अमल में ला रहे हैं। डिजिटलाइजेशन युग में हम जी रहे हैं। उसमें कहीं न कहीं हम अपनी जिंदगी के अपने अनावश्यक चीजों को भी समाहित कर लेते हैं। जिससे परहेज करना चाहिए। इंटरनेट पर काम करने से पहले सही से जानकारी ले लेना चाहिए, नहीं तो इंटरनेट हमारे लिए कभी कभी खतरनाक बन सकता है। हमें इसे अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए।
दिनों दिन जिस तरीके से इंटरनेट का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। उसमें हमें इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि इसके सकारात्मक के साथ साथ नकारात्मक पहलू कौन कौन से है। बिना जाने समझे किसी भी तरह की तस्वीर या वीडियो को डाउनलोड न करें। हमें डिजिटलाइजेशन के इस युग में हम इंटरनेट का प्रयोग लगातार तेजी से करते जा रहे हैं। इसका नकारात्मक पहलू भी देखने को मिल रहा है। हमें पूरी कोशिश करनी चाहिए कि हम आवश्यक चीजों को ही इंटरनेट के जरिये इस्तेमाल में लाएं। अनावश्यक चीजों से परहेज करें। ताकि समाज पर इसका नकारात्मक असर न पड़े। बच्चों सहित समाज के लाेगों को भी यह जानने की जरुरत है इसका क्या प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।