Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुंदरनगर में सुनाई देंगे सतिंदर सरताज के तराने, पंजाबी गायक निंजा नचाएंगे, हिमाचली कलाकार भी होंगे आकर्षण

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2022 11:16 AM (IST)

    Sundernagar Nalwad Mela हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मेलों का सीजन चल रहा है। राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले में इस बार नामी कलाकार समा बांधेंगे। स्‍टार नाइट में पंजाबी गायक निंजा और अंतिम संध्या में सतिंदर सरताज धमाल मचाएंगे।

    Hero Image
    पंजाबी गायक निंजा और सतिंदर सरताज। फाइल फोटो

    सुंदरनगर, संवाद सहयोगी। राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक निंजा और अंतिम संध्या में सतिंदर सरताज धमाल मचाएंगे। मेला समिति अध्यक्ष एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि मेले की पहले सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक निंजा के साथ इंडियन आइडल फेम निधि रस्तोगी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी। 23 मार्च की दूसरी संध्या में पहाड़ी गायक विक्की चौहान, सारेगामा फेम अनुज शर्मा और इंडियन आइडल फेन दिव्या श्रीवास्तव श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। 24 मार्च को होने वाली तीसरी संध्या में पंजाबी गायक शिव जोत और सारेगामा फेम राजीव थापा मुख्य आकर्षण होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथी सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा और पंजाबी गायिका अर्शप्रीत तथा पांचवीं संध्या में नाटी किंग ठाकुर दास राठी, पंजाबी गायक प्रभजोत की प्रस्तुतियों के बाद दिव्यांग विद्यार्थियों का फैशन शो भी आयोजित किया जाएगा। मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज और इंडियन आइडल फेम ममता भारद्वाज दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

    उन्होंने बताया कि सभी सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल के विभिन्न जिलों के स्थानीय कलाकारों का चयन स्वर परीक्षा के आधार पर किया गया है। हिमाचली कलाकारों के साथ ही मंडी जिला के स्थानीय कलाकारों को अधिमान दिया गया है। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें लड़कियों के फैशन शो के अतिरिक्त स्कूलों के राक बैंड भी शामिल है।