Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गगल एयरपोर्ट के लिए वितरित हुए 400 करोड़ का मुआवजा, धर्मशाला में जारी हैं सबसे ज्यादा विकास कार्य

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 12:38 PM (IST)

    कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह जग्गी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू धर्मशाला पर विशेष ध्यान दे रहे हैं जहाँ कई विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने पानी की समस्या का समाधान करने और राजस्व विभाग को तेजी से काम करने के निर्देश दिए। गगल एयरपोर्ट के लिए मुआवजा बांटा गया और शिमला से कई कार्यालय धर्मशाला स्थानांतरित हो रहे हैं।

    Hero Image
    शिमला से धर्मशाला शिफ्ट किए जा रहे सात आफिस : देवेंद्र जग्गी

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह जग्गी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र पर खास फोकस कर रहे हैं। धर्मशाला में सबसे ज्यादा विकास कार्य चल रहे हैं।

    जग्गी वीरवार को बगली पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा किया कि क्षेत्र में कहीं भी पानी की कमी है तो लोग उन्हें बता सकते हैं। कई गांवों में हैंडपंप लगा दिए गए हैं, जबकि कई जगह काम चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि चरान खड्ड से निकलने वाली जमघट कूहल और घुरलू नाला से निकलने वाली मोमण कूहल को जाइका प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। यह प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि धर्मशाला में तकसीम, निशानदेही, इंतकाल व सर्टिफिकेशन कार्य को तेजी से किया जाए।

    राजस्व विभाग के धीमेपन के बारे में जनता लगातार शिकायत कर रही है। इस मामले को उच्च स्तर पर सरकार के पास रखा गया है, धर्मशाला में काम में कोताही नहीं चलेगी। गगल एयरपोर्ट, आइटी पार्क, ढगवार मिल्क प्लांट, यूनिटी माल, सब्जी मंडी, ओबीसी भवन आदि के काम चल रहे हैं।

    गगल एयरपोर्ट के लिए बांटा गया 400 करोड़ रुपये का मुआवजा

    गगल एयरपोर्ट के लिए अभी 400 करोड़ रुपये का मुआवजा बांटा जा चुका है। शिमला से वन विभाग, वाइल्ड लाइफ, एचपीटीडीसी व रेरा आदि सात आफिस धर्मशाला आ रहे हैं। इस दफ्तरों का जनता को लाभ मिलेगा।

    जग्गी ने मंच से कहा कि धर्मशाला के स्थानीय भाजपा विधायक अपने क्षेत्र का दौरा तक नहीं करते। वह सिर्फ चुनावों के दिनों में दिखते हैं। जनता ने बड़े भरोसे से उन्हें चुना था, लेकिन वह इस पर खरा नहीं उतर पाए हैं। धर्मशाला के लिए जो भी प्रोजेक्ट आता है उसका भाजपा विधायक इंटरनेट मीडिया पर विरोध जताकर अपनी खिल्ली उड़ाते हैं।

    कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

    इस दौरान पूर्व जिला पार्षद व कांग्रेस नेता चौधरी हरभजन सिंह, बिजली बोर्ड के एक्सईएन विकास ठाकुर, सायल कंजरवेटर डा. ऋषि ठाकुर, नायब तहसीलदार राजेश पटाकू, मनेड प्रधान मलकीत सिंह, बाघनी प्रधान सुरेश पप्पी, जितेंद्र शर्मा, रणजीत सिंह, राकेश कुमार मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner