चामुंडा माता के लाइव दर्शन के लिए डेढ़ करोड़ में लगाई थी 10 LED, 3 सालों से फांक रही धूल; श्रद्धालु हुए परेशान
योल के श्री चामुंडा मंदिर में लाखों की लागत से लगी एलईडी स्क्रीन तीन साल से बंद हैं जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। केंद्रीय योजना के तहत स्थापित इन स्क्रीन का उद्देश्य माँ के लाइव दर्शन कराना था लेकिन वर्तमान में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। मंदिर प्रशासन के अनुसार गर्भ गृह में चल रहे निर्माण कार्य के कारण सिस्टम बंद है।
संवाद सहयोगी, योल। श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर में लाखों रुपये की लागत से स्थापित एलइडी धूल फांक रही है। सितंबर 2022 को मंदिर परिसर में 10 एलइडी स्थापित की गई थी। इससे यात्रियों को बाहर से ही मां के लाइव दर्शन हुआ करते थे।
लेकिन अब यह पिछले तीन साल से बंद पड़ी है। इससे बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है। केंद्रीय अलाइड एक्टीविटी कल्चर स्कीम के तहत अनुमानित डेढ़ करोड़ की सहायता राशि जारी की गई थी।
जिसमें मंदिर न्यास की अपनी करीब 15 लाख की साझेदारी थी। इसके तहत दो बड़ी एलइडी एक झील किनारे और दूसरी सहकारी बैंक के पास स्थापित की गई।
सिस्टम बंद होने से श्रद्धालु परेशान
इसके अलावा 8 छोटी एलइडी एक लंगर भवन, एक शिव मंदिर और छह मंदिर हॉल में स्थापित की गई। इसी तरह लंगर भवन से मुख्य प्रवेश द्वार तक म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया। जिसमें दिन रात भजनों तथा मां की स्तुति का प्रसारण होता है।
लेकिन यह भी कभी कभार चलता है। शेष सारा सिस्टम मौन पड़ा है। अब बाकी सिस्टम क्यों बंद पड़ा है। मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य की दुहाई देकर इतिश्री कर लेता है। लेकिन श्रद्धालुओं में इस सिस्टम के बंद होने से काफी परेशानी हो रही है।
वहीं एसडीएम धर्मशाला एवं सहायक मंदिर आयुक्त मोहित रत्न ने बताया कि मंदिर गर्भ गृह का कार्य चला हुआ है। इस वजह से गर्भ गृह में लगे बड़े कैमरे को खोल दिया गया है। इस सिस्टम को चालू कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।