Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोलन के ASP अशोक वर्मा करेंगे परवाणू रोपवे हादसे की जांच

    By Virender KumarEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 04:10 PM (IST)

    Parwanoo Ropeway Incident परवाणू के टिंबर ट्रेल रोपवे हादसे की जांच सोलन के ASP (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) अशोक वर्मा करेंगे। सोमवार को रोपवे की लाइन म ...और पढ़ें

    Hero Image
    सोलन के ASP अशोक वर्मा परवाणू रोपवे हादसे की जांच करेंगे।

    परवाणू, संवाद सहयोगी। Parwanoo Ropeway Incident, परवाणू के टिंबर ट्रेल रोपवे हादसे की जांच सोलन के ASP (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) अशोक वर्मा करेंगे। सोमवार को रोपवे की लाइन  में शाफ्ट टूटने 14 पर्यटकों की जान हवा में अटक गई थी। हालांकि काफी देर बाद पर्यटकों को रेस्‍क्‍यू कर लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें ि‍क सोलन जिला के परवाणू में टिंबर ट्रेल रिजार्ट रोपवे में तकनीकी खराबी आने से 14 पर्यटक करीब चार घंटे तक हवा में फंसे रहे। ये लोग दो ट्रालियों में थे, जिनमें एक जमीन से करीब 90 मीटर ऊपर थी। हालांकि, सभी पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमीरपुर से परवाणू पहुंचे और उन्होंने जांच के आदेश दिए। फंसे पर्यटकों में दिल्ली के 10 दिल्ली के एक ही परिवार के थे। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी आने का कारण रोपवे ट्राली की शाफ्ट टूटना बताया जा रहा है। हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही सही कारणों का पता चलेगा।

    सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे नीचे से ऊपर की ओर व ऊपर से नीचे की ओर पर्यटकों को ले जा रही ट्रालियां तकनीकी खराबी आने से बीच में फंस गईं। पहले तो पर्यटकों को इसका अंदाजा नहीं लगा कि कोई तकनीकी दिक्कत है, लेकिन जब उन्हें इसका अहसास हुआ तो घबरा गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि, टिंबर ट्रेल रिजार्ट (टीटीआर) की रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन करीब दो घंटे बाद रस्सियों के सहारे पर्यटकों को नीचे उतारा गया।