Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shardiya Navratri 2022: अष्‍टमी पर दिन-रात खुला रहेगा श्री ज्‍वालाजी मंदिर, सप्‍तमी पर पहुंचे 40000 श्रद्धालु

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Mon, 03 Oct 2022 08:33 AM (IST)

    Jwala Ji Mata Mandir विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालाजी मंदिर के द्वार अष्‍टमी को दिन-रात खुले रहेंगे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया। सप्‍तमी को 40 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई।

    Hero Image
    विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालाजी मंदिर के द्वार अष्‍टमी को दिन-रात खुले रहेंगे।

    ज्वालामुखी, संवाद सहयोगी। Jwala Ji Mata Mandir, विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालाजी मंदिर के द्वार अष्‍टमी को दिन-रात खुले रहेंगे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया। सप्‍तमी को 40 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। छठे नवरात्रि पर मां ज्वालाजी के दरबार में भक्तों ने कुल 797321 का नकद चढ़ावा अर्पित किया। मंदिर अधिकारी तहसीलदार बचित्र सिंह ठाकुर ने बताया कि भक्तों ने इसके अलावा 5 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना, 235 ग्राम चांदी भी मां के चरणों में अर्पित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भक्‍त श्रद्धा के साथ मां के दरबार में परिवार सहित पहुंचकर अखंड ज्योतियों के दर्शन कर रहे हैं और कन्या पूजन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। नवरात्र में भक्तों की सुविधा के लिए तीन समय का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मंदिर न्यास ज्वालाजी के सौजन्य से करवाई जा रही हैं।

    एसडीएम व डीएसपी मुस्तैद, हो रही निगरानी

    एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर और डीएसपी चंद्रपाल सिंह पूरी तरह से अपनी टीमों के साथ मुस्तैद हैं। दोनों अधिकारी मंदिर परिसर और शहर के सार्वजनिक स्थलों पर जाकर व्यवस्था जांच रहे हैं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नवरात्र के दौरान अपनी बेहतर सेवाएं दें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो।

    सातवें नवरात्र पर 40000 ने किए पवित्र ज्योतियों के दर्शन

    अश्विन माह के सातवें नवरात्र पर करीब 40000 श्रद्धालुओं ने दिन रात खुले मंदिर में मां ज्वालाजी के परिवार सहित दर्शन किए और पुण्य फल प्राप्त किया। आज भी मंदिर दिन-रात खुला रहेगा।

    यह भी पढ़ें: Hidimba Mata: भक्‍तों के दुख व तकलीफें हरती हैं माता हिडिंबा, मनाली आने वाला हर श्रद्धालु लेता है आशीर्वाद