Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शारदीय नवरात्र में भक्‍तों ने दिल खोलकर किया चढ़ावा, शक्‍त‍िपीठ बज्रेश्‍वरी और चामुंडा देवी में टूटे रिकार्ड

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 12:07 PM (IST)

    Kangra Temple शारदीय नवरात्र में शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्‍वरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने दिल खोल कर चढ़ावा चढ़ाया। दो वर्ष के कोरोनाकाल में श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर न्यास के चढ़ावे में कमी आई थी। नवरात्र में पहुंचे श्रद्धालुओं ने ब्रजेश्वरी देवी मंदिर न्यास के खजाने को भर दिया है।

    Hero Image
    शारदीय नवरात्र में शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने दिल खोल कर चढ़ावा चढ़ाया।

    कांगड़ा/योल, जागरण टीम। Kangra Temple, शारदीय नवरात्र में शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने दिल खोल कर चढ़ावा चढ़ाया। दो वर्ष के कोरोनाकाल में श्री ब्रजेश्वरी देवी मंदिर न्यास के चढ़ावे में कमी आई थी। इस बार के शारदीय नवरात्र में पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर न्यास के खजाने को भर दिया है। मंदिर अधिकारी सुरेश शर्मा ने नवरात्र के दस दिन के नकद चढ़ावे की विस्तृत रिपोर्ट जारी की। उन्होंने बताया कि इस दौरान मंदिर न्यास को 64 लाख, 44 हजार, 816 रुपये का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत वर्ष में इन्ही नवरात्र में 50 लाख, 98 हजार, 257 रुपये का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ था। सोने व चांदी के चढ़ावे की गिनती शनिवार तक पूरी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस बार नवरात्र में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। एक अनुमान के मुताबिक नवरात्र के दस दिन में एक लाख पचास से अधिक श्रद्धालुओं ने मां ब्रजेश्वरी के चरणों में शीश नवाया। नवरात्र के बाद भी मंदिर में मां भक्तों की भीड़ बनी हुई है।

    श्री चामुंडा माता मंदिर में 32.45 लाख चढ़ावा

    शारदीय नवरात्र के दौरान श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर में 32 लाख 45 हजार 90 रुपये मां के चरणों में अर्पित हुए। जबकि सोना 19 ग्राम 430 मिली ग्राम व चांदी एक किलो 348 ग्राम चढ़ावे के तौर पर रही। पिछले साल की तुलना में शारदीय नवरात्र इस साल 10 लाख 95 हजार 521 रुपए की चढ़ावे में इजाफा हुआ है। वर्ष 2021 के शारदीय नवरात्र में नकद चढ़ावे के तौर पर 21 लाख 49 हजार 513 रुपये दर्ज किए गए थे। इसके अलावा सोना 19 ग्राम 430 मिली ग्राम ओर चांदी एक किलो 81 ग्राम चढ़ावे के तौर पर दर्ज की गई। हालांकि पिछले साल कोरोना के कारण कुछ बंदिशें थी। इसी वजह से यात्रा भी कम रही, करीब 35 हजार श्रद्धालु ही मां के दर नतमस्तक हुए। इस साल 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक शारदीय नवरात्र के दौरान करीब 60 हजार से ऊपर श्रद्धालुओं ने मां के दर शीश नवाया। मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि इस साल  नवरात्र के दौरान  काफी संख्या में श्रद्धालु मां के दर पहुंचे। पिछले साल की तुलना में इस साल चढ़ावे में भी इजाफा हुआ है।

    यह भी पढ़ें: JP Nadda Himachal Visit: हिमाचल में दो दिन चुनावी हुंकार भरेंगे नड्डा, जनप्रतिनिधियों से संवाद कर देंगे संदेश