अटल आदर्श विद्यालय में शिक्षकों का होगा अलग काडर, सरकार ने नियमों में कई बदलाव कर जारी की अधिसूचना
Atal Adarsh Vidyalaya प्रदेश सरकार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में अटल आदर्श विद्यालय खोलने जा रही है। सरकार ने नियमों में कई बदलाव कर इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
शिमला, अनिल ठाकुर। प्रदेश सरकार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में अटल आदर्श विद्यालय खोलने जा रही है। सरकार ने नियमों में कई बदलाव कर इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। सभी शिक्षा उपनिदेशकों को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिए हैं। उपायुक्तों को भी अधिसूचना की कॉपी भेजी गई है, ताकि स्कूल खोलने के लिए जिस जमीन का चयन हो, उसमें इन नियमों का पालन किया जा सके। प्रदेश मंत्रिमंडल ने नियमों में बदलाव करने के निर्देश दिए थे। अटल आदर्श विद्यालयों में तैनात होने वाले शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों का अलग ही काडर होगा। इन शिक्षकों के किसी दूसरे स्कूल में तबादले नहीं हो सकेंगे।
शिक्षक अनुमति लेकर राज्य के दूसरे अटल आदर्श विद्यालय में नया सीखने के लिए जा सकेंगे। शिक्षक और गैर शिक्षकों के लिए आवासीय सुविधा होगी। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया है।
परीक्षा के आधार पर मिलेगा दाखिला
अटल आदर्श विद्यालयों में विद्यार्थियों को दाखिला मेरिट के आधार पर मिलेगा। छठी कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के माध्यम से यह प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी। प्रत्येक कक्षा में 50 सीटें होंगी। 25 सीटें छात्र और 25 सीटें छात्राओं के लिए होंगी। एससी व एसटी श्रेणी के लिए कुछ सीटें आरक्षित हैं।
35 बीघा जमीन पर बनेगा विद्यालय
सरकार ने जमीन की शर्त भी रखी है। मैदानी क्षेत्रों में 35 और पहाड़ी क्षेत्र में 25 बीघा जमीन पर अटल आदर्श विद्यालय खुलेगा। शिक्षा विभाग के मुताबिक इस साल 14 अटल आदर्श विद्यालय खोले जाएंगे। जहां जमीन का चयन हो चुका है वहां औपचारिकताओं को जल्द पूरा कर निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा। नवोदय और केंद्रीय विद्यालय जिन विधानसभा क्षेत्रों में हैं, उनके लिए अटल आदर्श आवासीय विद्यालय मंजूर नहीं होते थे। सरकार ने इस शर्त को हटा दिया है।
ये मिलेंगी सुविधाएं
- छठी कक्षा से हॉस्टल की सुविधा
- इंर्फोमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आइसीटी) लैब
- ऑडिटोरियम, जिम, स्वीमिंग पूल, डिजिटल पुस्तकालय
- इनडोर और आउटडोर खेलों के लिए मैदान
- स्कूल में मेडिकल ऑफिसर, पैरा मेडिकल स्टाफ के पद होंगे सृजित।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।