हरियाणा में राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमाचली टीम को एसडीएम ने किया सम्मानित
Himachal Women Kabaddi Team Honored हरियाणा में राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमाचल टीम का सोमवार को जिला सिरमौर के श ...और पढ़ें

नाहन, जागरण संवाददाता। Himachal Women Kabaddi Team Honored, हरियाणा में राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमाचल टीम का सोमवार को जिला सिरमौर के शिलाई पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में हिमाचल महिला कबड्डी के 12 खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि ने सभी महिला कबड्डी खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा ने बताया कि हरियाणा में 10 से 13 मार्च तक नेशनल महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इसमें हिमाचल की टीम ने रेलवे की टीम को हराकर दूसरी बार गोल्ड मेडल हासिल किया। राणा ने बताया कि हिमाचल की टीम ने नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर खिलाडिय़ों के सम्मान में शिलाई में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिमाचल महिला कबड्डी टीम के खिलाड़ी सुबह पांवटा साहिब से शिलाई के लिए रवाना हुई। इस दौरान गिरिपार क्षेत्र का मुख्य द्वार सतौन, कमरऊ, कफोटा, टिम्बी व शिलाई में क्षेत्र के लोगों ने खिलाडिय़ों का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। कफोटा में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने भी खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।
इन्हें किया गया सम्मानित
शिलाई के लोक निर्माण विश्राम गृह के प्रांगण में आयोजित इस सम्मान समारोह में कबड्डी खिलाड़ी प्रियंका नेगी, निधी शर्मा, कविता ठाकुर, पुष्पा राणा, साक्षी शर्मा, डिंपल, सुषमा शर्मा, भावना, महिमा ठाकुर, ज्योति, रंजना चौहान, साक्षी ठाकुर आदि खिलाडिय़ों व उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ये रहे मौजूद
सिरमौर क्रिकेट संघ के जिलाध्यक्ष अतर सिंह नेगी, वीर सिंह, पंचायत प्रधान शीला देवी, रामलाल, हिमांशु, नाथूराम, इंद्र ठाकुर, दलीप चौहान, ग्याहर सिंह नेगी, जवाहर सिंह, सूरत चौहान, बलवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, नीरज कंवर आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।