मलोट में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवती की मौत Kangra News
Kangra Crime News पुलिस थाना डमटाल के तहत गांव मलोट में बीती देर शाम एक स्कूटी सवार युवती ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। दुर्घटना में स्कूटी के पीछे बैठी 21 वर्षीय नोनिता पुत्री मदन लाल निवासी लोधवां की मौके पर ही मौत हो गई

भदरोआ, संवाद सूत्र। Kangra Crime News, पुलिस थाना डमटाल के तहत गांव मलोट में बीती देर शाम एक स्कूटी सवार युवती ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। दुर्घटना में स्कूटी के पीछे बैठी 21 वर्षीय नोनिता पुत्री मदन लाल निवासी लोधवां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी चालक को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि मृतका नोनिता अपने रिश्तेदार के साथ इंदौरा से डमटाल की तरफ जा रही थी कि गांव मलोट पहुंचने पर ट्रैक्टर ट्राली को क्रास करते समय उनकी स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी ट्रैक्टर ट्राली के साथ जा टकराई, टक्कर होने से स्कूटी के पीछे बैठी युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
डमटाल थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि स्कूटी से टक्कर होने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।
नैहरियां में कार व ट्राले की टक्कर
अम्ब। नैहरियां में कार व ट्राले के बीच टक्कर होने से बड़ा हादसा टल गया। इस टक्कर में कार के अगले हिस्से को क्षति पहुंची है जबकि अनियंत्रित ट्राला एक दुकान के आगे रखे सामान में जा घुसा और इससे एलुमिनियम की खिड़कियां और दरवाजों को काफी नुकसान पहुंचा है। कार को अपनी तरफ देखकर चालक ने ट्राले को घुमाकर दुकान की तरफ मोड़ दिया, अन्यथा दोनों वाहनों की सीधी टक्कर होने से जानी नुकसान भी हो सकता था।
व्यक्ति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
धर्मशाला। पुलिस थाना गगल व देहरा में दो लोगों के खिलाफ मारपीट के मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। गगल पुलिस थाने के तहत चैतडू में कमलजीत ने अशोक कुमार निवासी भटाल खुर्द डाकघर स्यालकड़ तहसील मझीण जिला कांगड़ा के साथ लड़ाई झगड़ा किया है इस बारे में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, देहरा में कड़ोआ निवासी रमन कुमार ने आरोप लागया है कि कड़ोआ निवासी शिव कुमार ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट की। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।