Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा

    By Neeraj Kumar AzadEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 09:55 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के तीन लाख से अधिक लोगों को बड़ी सौगात दी है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में गिरिपार के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने का निर्णय लिया गया।

    Hero Image
    जनजातीय दर्जा मिलने पर संगडाह में खुशी मनाते लोग। जागरण

    शिमला, राज्य ब्यूरो। चुनावी साल में केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के तीन लाख से अधिक लोगों को बड़ी सौगात दी है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में गिरिपार के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने का निर्णय लिया गया। इससे चार विधानसभा क्षेत्रों की 154 पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। हाटी समुदाय 14 जातियों व उपजातियों का समूह है। इसमें खश कनैत से लेकर अनुसूचित जाति व उपजातियां शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    55 वर्ष से आंदोलनरत लोगों ने इस निर्णय के बाद पूरे गिरिपार में दीवाली जैसा जश्न मनाया है। एसटी का दर्जा मिलने से बाद शिमला से लेकर सिरमौर तक जश्न का माहौल रहा। हाटी समुदाय के लोगों ने शिमला व सिरमौर जिले में लड्डू बांटकर खुशी जताई। भाजपा सरकार ने मजबूत इच्छाशक्ति दिखाकर इस मांग को पूरा किया। अब उत्तराखंड की जौनसार बावर की तर्ज पर हाटी भी एसटी में आएंगे। इससे पहले अप्रैल में रजिस्ट्रार जनरल आफ इंडिया ने हाटी समुदाय को जनजाति के तौर पर पंजीकृत किया था।

    अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

    गिरिपार के हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा देने की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में दी। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सिरमौर के हाटी समुदाय को एसटी दर्जे की मांग 55 वर्ष से की जा रही है। सिरमौर के साथ लगते उत्तराखंड के जौनसार बावर इलाके और सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में एक जैसी संस्कृति व बोली है। जौनसार क्षेत्र को 1967 से जनजातीय दर्जा मिल गया था लेकिन गिरिपार क्षेत्र को यह दर्जा नहीं था। स्थानीय लोग वर्ष 1967 से गिरिपार क्षेत्र को भी एसटी दर्जे की मांग कर रहे थे।

    लड़ी शांतिपूर्ण लड़ाई

    गिरिपार क्षेत्र के लोगों ने एसटी दर्जे के लिए लंबी शांतिपूर्ण लड़ाई लड़ी है। अब केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचित करते ही क्षेत्र के लोगों को एसटी का लाभ मिलना शुरू होगा। सरकारी क्षेत्र में नौकरी आदि के लिए गिरिपार क्षेत्र के लोगों को आरक्षण मिल सकेगा। केंद्र से ट्राइबल सब प्लान में अलग बजट आएगा।

    चार विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को लाभ

    सिरमौर जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से शिलाई विधानसभा क्षेत्र की शत-प्रतिशत आबादी को जनजातीय का दर्जा मिलने से लाभ होगा। श्री रेणुका जी और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की 80 प्रतिशत से ज्यादा आबादी और पांवटा साहिब की करीब 14 पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा। नाहन विधानसभा क्षेत्र गिरिपार से बाहर है लेकिन जिला का मुख्यालय होने की वजह से यहां पूरे जिला से लोग आकर बसे हैं। इस लिहाज से वहां भी इसका असर होगा।

    केंद्रीय हाटी समिति ने जताया आभार

    केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डा. अमीचंद कमल, महासचिव कुंदन शास्त्री व शिमला इकाई के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर का आभार जताया है। उन्होंने हाटी समुदाय के मामले को सिरे चढ़ाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि तीन लाख से अधिक लोग हमेशा आभारी रहेंगे।

    ऐतिहासिक निर्णय से सिरमौर जिले की 1.60 लाख से अधिक आबादी लाभान्वित होगी। यह निर्णय क्षेत्र के लोगों की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं के संवद्र्धन व क्षेत्र के विकास को गति देने में सहायक होगा।

    -जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री

    हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार। केंद्र सरकार ने वर्षों पुरानी मांग पूरी की है। इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री को हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव है।

    -जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा

    कश्यप ने दी बधाई

    हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हाटी समुदाय को बधाई दी। उन्होंने हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया। उन्होंने इस संबंध में पत्रकार वार्ता भी की।