Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarkari Result 2019:10वीं-12वीं पास छात्रों को भी मिल सकती है सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

    By BabitaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Apr 2019 02:21 PM (IST)

    Sarkari Result 201910वीं और 12वीं पास छात्र-छात्राओं के लिए सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी की है। नौकरी के इच्छुक उम्मी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sarkari Result 2019:10वीं-12वीं पास छात्रों को भी मिल सकती है सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

    धर्मशाला, जेएनएन। 10वीं व 12वीं कक्षा पास नौकरी के इच्‍छुक उम्मीदवार एक बार विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए जारी की गयी अधिसूचनाओं की अवश्य जांच करें। ये उम्मीदवार विभिन्न सरकारी विभागों, संगठन, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और कई अन्य द्वारा अधिसूचित सरकारी रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल, सरकारी विभाग कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए नियमित रिक्तियों की घोषणा करते हैं और  उम्मीदवार छात्र छात्रा भी अपनी पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए ऐसी नौकरियों की मांग करते हैं। सरकारी नौकरियों से संबंधित ये घोषणाएं अखबारों और विभागीय वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के प्रकाशन के साथ की जाती हैं। हालांकि, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के कारण, इन नौकरियों के प्रस्तावों में बहुत कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जाती है और अक्सर कई योग्य उम्मीदवार आवेदन की समय सीमा को पूरा करने से चूक जाते हैं।

    12वीं पास छात्रों के लिए सरकारी विभागों में कई तरह की नौकरियां के अवसर होते हैं। डिफेंस, बैंकिंग, रेलवे और पुलिस विभागों और विभिन्न एजेंसियों में नौकरी के बेहतर अवसर हैं, ये ऐसा रोजगार है जो समय के साथ-साथ हमें संतुष्टिï भी देता है और हमें एक सुनहरा भविष्य प्रदान करता है।