Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद आदर्श ग्राम योजना: हिमाचल में 35 गांव में से 17 का चयन, ऊना का यह गांव आदर्श बनने की ओर अग्रसर

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2022 03:15 PM (IST)

    Sansad Adrash Gram Yojana सांसद आदर्श ग्राम योजना को 2014 में शुरू किया गया लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस सोच के प्रति सांसदों में ज्यादा उत् ...और पढ़ें

    Hero Image
    सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ऊना की देहलां पंचायत का ग्रामसभा।

    शिमला, यादवेन्‍द्र शर्मा। Sansad Adrash Gram Yojana, सांसद आदर्श ग्राम योजना को 2014 में शुरू किया गया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस सोच के प्रति सांसदों में ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। जिन गांव में सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयन किया गया उनमें वैसी स्थिति जमीन स्तर पर नहीं है जिसकी परिकल्पना की गई है। योजना के तहत 2024 तक 35 गांव का चयन होना है, लेकिन अब तक 17 का ही चयन हुआ है। योजना के तहत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ स्वच्छ पानी, सड़क, यातायात, बिजली, पार्क, स्कूल व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवानी हैं। इसके तहत अलग से राशि का प्रविधान तो नहीं है, लेकिन सांसद यहां विकास को रफ्तार देने के लिए ज्यादा बजट डलवाने के लिए प्रयास करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सांसद के गोद लिए गांव पर कार्य करने को दूसरा नहीं तैयार

    योजना के लिए अलग से बजट का प्रविधान न होने से एक सांसद द्वारा गोद लिए गांव को दूसरा निर्वाचित होने के बाद गोद लेने को तैयार नहीं होता। सांसद निधि से भी बहुत कम राशि प्रदान कर रहे हैं। बस विकास के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं के तहत आने वाले फंड से ही राशि व्यय हो रही है।

    यह है स्थिति

    • सांसद का नाम, संसदीय क्षेत्र, गोद लेने थे गांव, गोद लिए, शेष
    • अनुराग ठाकुर, हमीरपुर, 5, 5, 0
    • सुरेश कश्यप, शिमला, 5, 3, 2
    • किशन कपूर, कांगड़ा, 5, 3, 2
    • स्व. रामस्वरूप, मंडी, 5, 1, 0
    • प्रतिभा सिंह, मंडी, 4, 0, 4
    • जेपी नड्डा, राज्यसभा, 5, 0, 5
    • आनंद शर्मा, राज्यसभा थे, 5, 0, 5

    (आनंद शर्मा अप्रैल में कार्यकाल पूरा कर चुके हैं)

  • इंदु गोस्वामी, राज्यसभा, 5, 5, 0
  • अभी तक पहचान की गई गांव की संख्या, 32

    • ग्राम जो गोद लिए गए, 17
    • ग्रामीण विकास योजनाएं तय, 1530
    • ग्रामीण विकास योजनाएं पूर्ण, 935
    • ग्रामीण विकास योजनाओं पर कार्य चल रहा, 523

    इंदु गोस्‍वामी ने पांच गांव गोद लिए

    राज्‍यसभा सदस्‍य इंदु गोस्‍वामी का कहना है मैंने कांगड़ा जिला के पांच गांव गोद लिए हैं। इनमें पालमपुर के ननहार व राख, बैजनाथ का सेहल, जयसिंहपुर का जांगल और इंदौरा का गंडराह गांव है। सांसद निधि और अन्य मदों से बजट मुहैया करवाया जा रहा है। इनके विकास में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी।

    किशन कपूर ने सोलदा गांव लिया है गोद

    कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद किशन कपूर ने कहा आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। इन गांवों को बिजली, पानी के साथ अन्य सुविधाओं को जोड़ा जा रहा है, जिससे आदर्श ग्राम बनाया जाए। दूसरे गांव के लिए माडल बनें, जिससे हर गांव का बेहतर विकास हो सके। कांगड़ा का सोलदा गांव गोद लिया है और इसके लिए व्यापक योजना तैयार की गई है।

    जून तक आदर्श बना लिया जाएगा चताड़ा गांव

    हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का कहना है सांसद आदर्श ग्राम योजना बहुत सफल है और हिमाचल में इसमें बेहतर कार्य हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना जिला के चताड़ा को एक वर्ष पूर्व गोद लिया था और इसे जून तक आदर्श गांव बना दिया जाएगा। गांव के विकास के लिए योजना बनाई गई है, जिस पर कार्य चल रहा है। इसी तरह से सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अन्य गांवों में भी कार्य हो रहे हैं।