एचपीयू इतिहास प्रवेश परीक्षा में राजगढ़ कालेज के छात्र सदानंद ने हासिल किया प्रथम स्थान
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के छात्र सदानंद पुत्र शेरजंग गांव भानारा देवामानल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इतिहास विभाग की स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है । सदानंद की यह उपलब्धि महाविद्यालय व स्थानीय क्षेत्र के सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणा है।

राजगढ़,संवाद सूत्र। राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के छात्र सदानंद पुत्र शेरजंग गांव भानारा देवामानल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इतिहास विभाग की स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। सदानंद की यह उपलब्धि महाविद्यालय व स्थानीय क्षेत्र के सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणा है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डा एसके गांधी व सभी अध्यापकों ने उसे बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। महाविद्यालय के इतिहास विभाग के सहायक आचार्य प्रो. प्रमोद ठाकुर ने भी इस उपलब्धि पर सदानंद को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में उन्हें इसी तरह मेहनत करने को प्रेरित किया l
नारग स्कूल में छात्रों ने किया पौधारोपण
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग में एनएसएस इकाई के द्वारा वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पाठशाला परिसर में जिला परियोजना अधिकारी ऋषिपाल शर्मा के द्वारा एनएसएस के स्वयंसेवकों के साथ पौधारोपण करके शुभारंभ किया गया। इसके अतिरिक्त पाठशाला के प्रधानाचार्य रोहित वर्मा एवं शिक्षा खंड अधिकारी प्रारंभिक एवं डाइट नाहन से आए सभी स्टाफ के सदस्यों ने छात्रों के साथ पौधारोपण किया। यह कार्यक्रम एनएसएस इकाई के अतिरिक्त पलाश इको क्लब एवं एनसीसी के कैडेट्स के द्वारा संयुक्त तत्वधान में पूरा किया गया। पाठशाला क 250 विद्यार्थियों को एक-एक पौधा, जिसमें कचनार, बहेड़ा आवला घर के लिए दिया गया तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि सभी विद्यार्थी अपने घर के आस-पास इन पौधों का रोपण करें। पाठशाला परिसर में लगभग 30 पौधे रोपे गए और बाकी सभी पौधे छात्रों को घर-घर के लिए दिए गए।
प्रधानाचार्य रोहित वर्मा ने बताया कि सभी छात्र इन पौधों को घर में लगाकर इनके संरक्षण का ध्यान रखें और जिस छात्र का पौधा जब कामयाब हो जाएगा। उससे पाठशाला में विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा और उन्होंने सभी छात्रों को पौधारोपण एवं वनों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम अधिकारी रमेश चौहान एवं कुसुम जोशी ने बताया कि सभी पौधे जिन्हें घर में लगाना है, उनका संरक्षण भी बहुत आवश्यक है तथा जहां पर पौधे लगाए जाएंगे उनके संरक्षण एवं वृद्धि की रिपोर्ट पाठशाला में देना आवश्यक है। ताकि समय-समय पर लगाए गए पौधों की मॉनिटरिंग भी की जा सके। इस अवसर पर एसएमसी के दर्जनों सदस्यों सहित पाठशाला के एनएसएस को एनसीसी एवं स्काउट एंड गाइड प्रभारी सहित सभी स्टाफ सदस्य गण उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।