Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day 2021: पंजाब नेशनल बैंक धर्मशाला, आर्मी पब्लिक स्‍कूल योल में फहराया राष्‍ट्रीय ध्‍वज

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jan 2021 01:23 PM (IST)

    Republic Day 2021 पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय धर्मशाला में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर राजेंद्र कुमार उपमंडल प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय धर्मशाला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राष्ट्रगान गाया गया ।

    Hero Image
    पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, धर्मशाला में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

    धर्मशाला, जेएनएन। Republic Day 2021, पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, धर्मशाला में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर राजेंद्र कुमार, उपमंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, धर्मशाला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राष्ट्रगान गाया गया । इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय तथा शाखाओं के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उपमंडल प्रमुख राजेन्द्र कुमार ने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा देश के संविधान निर्माताओं को याद किया। देश की स्वतंत्रता के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को नमन किया तथा समस्त लोगों को देश की एकता तथा अखंडता को कायम रखने तथा देश की प्रगति के लिए अपना पूर्ण योगदान देने का आहवान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्मी पब्‍लिक स्कूल योल में मनाया  गणतंत्र दिवस

    योल, सुरेश कौशल। आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट में 72वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक व कुछ छात्र कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए समारोह में शामिल हुए। प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह खत्री ने ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित सभी शिक्षक और छात्रों द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया। प्रधानाचार्य ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा छात्रों को आगामी चुनौतियों का सामना करते हुए परीक्षा में सफल होने की मंगल कामना की। साथ ही उचित दूरी बनाये रखते हुए अपनी सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होने छात्रों को देश की एकता और अख॔डता के लिए एकजुट होकर काम करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों तथा छात्रों के बीच लड्डू बांटे गए।