Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना के समर्थन में महाराष्‍ट्र सरकार के खिलाफ राजपूत सभा का प्रदर्शन, राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 13 Sep 2020 04:37 PM (IST)

    Rajput Sabha Protest महाराष्ट्र में कंगना के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर अब उसके समर्थन में राजपूत समाज और सामाजिक संस्थाएं भी सड़कों पर उतर आई हैं।

    कंगना के समर्थन में महाराष्‍ट्र सरकार के खिलाफ राजपूत सभा का प्रदर्शन, राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग

    बद्दी, जेएनएन। महाराष्ट्र में कंगना के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर अब उसके समर्थन में राजपूत समाज और सामाजिक संस्थाएं भी सड़कों पर उतर आई हैं। राजपूत कल्याण सभा ने कंगना के समर्थन में रविवार को नगर परिषद बद्दी के बार्ड नंबर एक में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की। उन्होंने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। पूर्व सदस्य राजपूत कल्याण बोर्ड शिव कुमार ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कंगना को प्रताडि़त कर रहे हैं, जिसके विरोध स्वरूप यह विरोध प्रदर्शन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा महराष्ट्र सरकार के विरोध में हिमाचल प्रदेश का प्रत्येक नागरिक उसके साथ खड़ा है। राजपूत सभा दूंन के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने कहा महाराष्ट्र सरकार ने जो भी कंगना के साथ किया है, वह उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्‍त नहीं कर सकते।

    उन्होंने कहा वैध होते हुए भी महाराष्ट्र सरकार व बीएमसी ने कंगना के आॅफिस को गिरा दिया, जिससे पता चलता है कि यह कार्रवाई उनके हौसले को तोडऩे के लिए की गई है। वन विकास निगम के निदेशक बलविंदर ठाकुर ने कहा जिस प्रकार की धमकियां कंगना को दी जा रही हैं, राजपूत समाज उसका कड़ा विरोध करता है तथा कंगना के साथ खड़ा है।

    इस मौके पर जिला भाजपा उपप्रधान बलविंदर ठाकुर, राजपूत सभा अध्य्क्ष ईश्वर ठाकुर, हरनेक ठाकुर, भगत राम ठाकुर, पूर्व सदस्य राजपूत कल्याण बोर्ड  शिव कुमार ठाकुर, आज्ञाराम ठाकुर, ललित ठाकुर, संजीव ठाकुर, प्रिंस ठाकुर, राकेश ठाकुर, मनोज ठाकुर, अजय ठाकुर, मिनकु ठाकुर, सचिन ठाकुर,  सुनील ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, सुशील ठाकुर, सोहन ठाकुर, भगाराम,  पंकज ठाकुर, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश सचिव ऋषि ठाकुर, सुनील, ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर,  राकेश ठाकुर, बलविंद्र कुमार, गौतम ठाकुर, जसविंद्र ठाकुर, प्रवीण ठाकुर, मान सिंह,  मान सिंह मेहता, रमेश ठाकुर, कर्म सिंह, पवन सिंह, रविंद्र ठाकुर, नरेश मेहता, सतपाल ठाकुर, रमेश ठाकुर और कई व्यक्ति उपस्थित रहे।